Anupamaa: कौन हैं अद्रिजा रॉय जो बनेगी अनुपमा धारावाहिक में अलीशा परवीन की जगह नई आध्या

By: महेश चौधरी

Last Update: December 28, 2025 7:01 AM

Adrija Roy
Join
Follow Us

Anupamaa: अनुपमा टीवी धारावाहिक पिछले चार सालों से दर्शकों का तगड़ा मनोरंजन करता आया है। मगर अचानक से धारावाहिक की आध्या को कास्ट से बाहर कर दिया गया है। अब तक अनुपमा में आध्या का किरदार अलीशा परवीन निभा रही थी। जिनकी जगह अब अद्रिजा रॉय नजर आएगी। 25 वर्षीय अद्रिजा रॉय बंगाली टेलीविजन की काफी पॉपुलर कलाकार है। जो पिछले तीन-चार सालों से हिंदी सिनेमा में भी काफी बेहतरीन कर रही है। आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

अनुपमा टीवी सीरियल को मिली नई आध्या

देश के सबसे चर्चित टीवी सीरियल अनुपमा से बिना किसी पूर्व सूचना के अलीशा प्रवीण को निकाला जा चुका है। जिससे उनके प्रशंसकों को तगड़ा झटका लगा है। हालांकि इसके पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। अब अलीशा परवीन की जगह अद्रिजा रॉय आध्या का किरदार निभाती नजर आएगी।

कौन हैं अद्रिजा रॉय

अद्रिजा रॉय टीवी सीरियल और सोशल मीडिया का चर्चित चेहरा है। जिनका जन्म 4 जुलाई 1999 को कोलकाता में हुआ था। इन्होंने साल 2016 में बंगाली टेलीविजन शो “बेदिनी मोलूआर कोठा” से अपने करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद अद्रिजा रॉय ने दुर्गा दुर्गेश्वरी’, ‘जय काली कलकत्तावाली’, ‘मौ एर बारी’, ‘पोटोल कुमार गानवाला’, और ‘बिक्रम बेताल’ जैसे फेमस बंगाली टीवी शो में काम करते हुए अपनी पहचान बनाई. आगे चलकर अपने बेहतर करियर के लिए अद्रिजा रॉय साल 2022 में मुंबई महाराष्ट्र आ गई।

इसके बाद अद्रिजा रॉय ने हिंदी टीवी शो “दुर्गा और चारु” से हिंदी टीवी जगत में कदम रखा। बाद में “इमली” शो में रानी रेड्डी का किरदार निभाते हुए हिंदी सिनेमा में भी पापुलैरिटी हासिल की। अद्रिजा रॉय कुंडली भाग्य टीवी सीरियल का भी हिस्सा रह चुकी है। जिन्हें कुछ एपिसोड बाद ही एक्ट्रेस सना सय्यद द्वारा रिप्लेस कर दिया गया था।

अद्रिजा रॉय का सोशल मीडिया पर तगड़ा फैंन बेस

अद्रिजा रॉय सोशल मीडिया में काफी ज्यादा सक्रिय रहती है। इनके इंस्टाग्राम पर लगभग 1 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है। जहां ये अपनी लाइफ स्टाइल और करियर से जुड़ी तस्वीर शेयर करती है।

रूपा गांगुली की मुख्य भूमिका में अनुपमा शो पिछले 4 सालों से दर्शकों का शानदार मनोरंजन कर रहा है। जिसकी शुरुआत 13 जुलाई 2020 को हुई थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दर्शक आध्या के किरदार में अलीशा परवीन की जगह अद्रिजा रॉय को स्वीकार करें पाएंगे या फिर नहीं।