Pushpa 2 Star Gold Release Date: सिनेमा और OTT के बाद टीवी पर भी मचायेगी पुष्पा 2 धमाल, आ गई रिलीज डेट सामने

By: महेश चौधरी

On: Thursday, December 26, 2024 10:03 AM

Pushpa 2 Star Gold Release Date
Google News
Follow Us

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल को रिलीज हुए 3 सप्ताह पूरे हो चुके हैं। इसके साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की है। फिल्म दुनिया भर से लगभग 1650 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। इसके बाद दर्शक फिल्म को OTT पर भी देखने की भी उत्साहित हो रहे हैं। फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की संभावित रिलीज डेट भी सार्वजनिक कर दी है। इसके साथ ही है फिल्म टेलीविजन पर भी रिलीज की जाएगी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

Pushpa 2 Star Gold Release Date

पुष्पा द राइज फिल्म को OTT के साथ-साथ टीवी पर भी टेलीकास्ट किया गया था। फिल्म का हिंदी संस्करण 20 मार्च 2022 को ढिंचक टीवी और स्टार गोल्ड चैनल पर प्रसारित हुआ। जहां दर्शकों ने घर बैठे फिल्म का लुफ्त उठाया। अब दर्शक पुष्पा 2 द रूल फिल्म को भी टीवी पर देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। हर कोई Pushpa 2 Star Gold Release Date के बारे में जानना चाहता है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल फिल्म निर्माताओं ने पुष्प 2 की टीवी पर रिलीज करने की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। मगर फिल्म के टेलीविजन राइट्स खरीदने की होड़ मची हुई है। फिल्म को थिएटर विंडो पूरा होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। जिसके भी कुछ हफ्तों बाद फिल्म की टेलीविजन रिलीज डेट का खुलासा होगा।

Pushpa 2 The Rule OTT Release Date

सोशल मीडिया में खबरें है की पुष्पा 2 फिल्म 9 जनवरी 2025 को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी। मगर फिल्म निर्माताओं ने वायरल खबरों को बे-बुनियाद बताते हुए यह साफ कर दिया है, कि यह फिल्म 56 दिनों का थिएटर विंडो पूरा करने के बाद ही ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। यानी फिल्म को फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह तक ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। जिसके ओटीटी अधिकार नेटफ्लिक्स के पास सुरक्षित है।

Leave a Comment