टॉक्सिक मूवी रिलीज डेट: एक या दो नहीं बल्कि एक साथ 4 एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे सुपरस्टार यश, जानें क्या है फिल्म रिलीज

By: महेश चौधरी

Last Update: December 26, 2024 3:09 PM

Toxic Movie Release Date
Join
Follow Us

टॉक्सिक मूवी रिलीज डेट: KGF स्टार यश अपनी आगामी फिल्म टॉक्सिक को लेकर लगातार सुर्खियों में है। टॉक्सिक फिल्म में यश एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। जिसमें उनके साथ कई फीमेल एक्ट्रेस भी नजर आएगी। फैंस को सुपरस्टार यश का गैंगस्टर वाला किरदार खास पसंद आया है। केजीएफ फ्रेंचाइजी के दोनों भाग सुपरहिट रहे हैं। अब टॉक्सिक को लेकर दर्शकों में उत्साह बना हुआ है। आइये जानते हैं आखिर सुपरस्टार यश की Toxic Movie Release Date क्या है? और फिल्म में कौन-कौन नजर आने वाला है?

Toxic Movie Star Cast 

टॉक्सिक फिल्म में यश ने एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका निभाई है। यश का यह किरदार केजीएफ वाले गैंगस्टर से बिल्कुल ही अलग होगा। जिसे देखने के लिए दर्शक भी काफी उत्साहित हो रहे हैं। फिल्म में यश के विपक्ष में बॉबी देओल को कास्ट किया गया है.

इनके अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी और श्रुति हासन नजर आने वाली है। साथ ही यश की बहन के किरदार में नयनतारा को कास्ट किया गया है। फिल्म का डायरेक्शन जीतू मोहनदास द्वारा किया जा रहा है। जबकि निर्देशक प्रशांत नील है।

टॉक्सिक मूवी रिलीज डेट (Toxic Movie Release Date)

फिल्म में कई सारे स्टार्स होने से फिल्म की शूटिंग में समस्या हो रही है। सभी स्टार्स को एक साथ लाने के लिए बेंगलुरु में एक बहुत बड़ा शूटिंग सेट भी तैयार किया गया है। जहां फिल्म के कुछ खास एक्शन सीक्वेंस सीन शूट किए जाएंगे। 

फिल्म को लेकर पहले घोषणा की गई थी कि यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। मगर कलाकारों के व्यस्त होने के कारण फिल्म की शूटिंग तय समय पर पूरी नहीं हो सकेगी। इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट दिसंबर 2025 तक के लिए बढ़ा दी गई है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा होने का इंतजार करना होगा।

Leave a Comment