iPhone 17 Pro Vs iPhone 17 Air: आईफोन 17 Air बनेगा हर किसी की पहली पसंद, जानें 5 बड़े कारण

एप्पल ने 9 सितंबर 2024 को आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की थी। जिसे अभी 3 महीने ही हुए हैं, कि आईफोन 17 सीरीज के लीक्स सामने आ चुके हैं। आईफोन 17 सीरीज में 4 मॉडल हो सकते हैं। इसके साथ ही एप्पल द्वारा आईफोन 17 प्लस वेरिएंट को आईफोन 17 एयर से रिप्लेस करने की खबरें है।

iPhone 17 Series Update

iPhone 17 Series में चार आईफोन iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max देखने को मिलेंगे। प्लस वेरिएंट को एयर के साथ रिप्लेस कर दिया गया है। जो एप्पल का सबसे पतला (स्लिम) स्मार्टफोन भी होगा। इस नई सीरीज में ए19 प्रो चिपसेट लगाया जाएगा। जो एप्पल का अब तक का सबसे शक्तिशाली चिपसेट माना जा रहा है।

iPhone 17 Pro Vs iPhone 17 Air

बेशक आईफोन 17 प्रो टॉप एंड हाई मॉडल है। मगर फिर भी ग्राहकों को आईफोन 17 एयर ज्यादा आकर्षित कर रहा है। आईफोन 17 एयर ग्राहकों को इन पांच कारणों के चलते ज्यादा बेहतर डील नजर आ रही है।

  1. iPhone 17 Air एप्पल का अब तक का सबसे पतला मोबाइल होगा। जिसकी मोटाई 5mm से 6mm के बीच होगी।
  2. आईफोन 17 प्रो आईफोन 16 प्रो के समान डिजाइन में पेश किया जाएगा।  मगर आईफोन 17 एयर नई डिजाइन और नए लुक में देखने को मिलेगा।
  3. iPhone 17 Pro में आईफोन 16 प्रो की तरह 6.9 इंच की डिस्प्ले होगी। मगर iPhone 17 Air में 6.6 इंच की मध्यम स्तर की डिस्प्ले देखने को मिलेगी। जो दो प्रो वेरिएंट्स के बीच शानदार विकल्प बनेगा।
  4. आईफोन 17 एयर को लेकर दावा किया गया था, कि यह काफी महंगा होगा। मगर ब्लूमबर्ग की एक खबर के मुताबिक यह मोबाइल 90 हजार रुपए में लॉन्च हो सकता है। 
  5. प्रो वेरिएंट में क्वालकॉम का 5G मॉडेम इस्तेमाल किया जाएगा। जबकि एयर वेरिएंट में एप्पल का इन हाउस 5G मॉडेम इस्तेमाल होगा। जो क्वालकॉम से काफी बेहतर माना जाता है।

iPhone 17 Series Launch Date

आईफोन 17 सीरीज की लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल कोई अधिकारी घोषणा नहीं हुई है। मगर एप्पल की सालों से चली आ रही परंपरा के मुताबिक एप्पल दिसंबर महीने में अपने नए गैजेट्स लांच करता है। जिसके मुताबिक आईफोन 17 सीरीज  दिसंबर 2025 में लांच हो सकती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment