Top Crime Thriller Web Series : इन वेब सीरीज के आगे तो Money Heist भी कुछ नहीं, एक बार देख लिए तो जिंदगी भर नहीं भूलोगे

Top Crime Thriller Web Series: अगर आप Money Heist जैसी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, जो जबरदस्त ड्रामा, स्मार्ट प्लॉट ट्विस्ट और इमोशंस से भरपूर हो, तो यह लेख आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। जिसमें हम आपको दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली थ्रिलर वेब सीरीज की सूची देंगे। जो मनी हाइस्ट की तरह आपका तगड़ा मनोरंजन करेगी।

Top Crime Thriller Web Series

ब्रेकिंग बैडनेटफ्लिक्स
ओज़ार्क नेटफ्लिक्स
The Heist (डकैती)नेटफ्लिक्स
प्रिजन ब्रेकडिज्नी प्लस हॉटस्टार

Breaking Bad Web Series (ब्रेकिंग बैड)

Breaking Bad Web Series एक अमेरिकी क्राईम ड्रामा वेब सीरीज है। जो ब्रायन क्रैन्सटन के किरदार वाल्टर व्हाइट के इर्द-गिर्द घूमती है। वाल्टर रसायन विज्ञान का टीचर है। मगर वह धीरे-धीरे पैसे कमाने के लालच में मेटाम्फेटामाइन बनाने और बेचने के रास्ते पर चल पड़ता है। जो एक बहुत बड़ा अपराध है। यह वेब सीरीज न सिर्फ ड्रामा और थ्रिल से दर्शकों का मनोरंजन करती है। बल्कि जबरदस्त इमोशंस के साथ दर्शकों के दिमाग पर गहरा प्रभाव छोड़ती है। जिसका आप नेटफ्लिक्स पर लुफ्त उठा सकते हैं।

Ozark Web Series (ओज़ार्क वेब सीरीज)

Ozark अमेरिकी क्राईम ड्रामा वेब सीरीज एक ऐसे परिवार के इर्द गिर्द तैयार की गई है। जिसे एक मैक्सिकन ड्रग कार्टेल ग्रुप के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का काम करना पड़ता है। वेब सीरीज में शुरू से अंत तक जटिल हालात, जबरदस्त सस्पेंस, जानलेवा साजिशें और तेजतर्रा ड्रामा देखने को मिलता है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

The Heist (डकैती)

The Heist वेब सीरीज 10 लोगों के ग्रुप को आधार में रखकर तैयार की गई है। जो बड़े धन की डकैती करने की योजना बना रहे हैं। जिसमें वे सफल भी हो जाते हैं। मगर हालात कुछ ऐसे हो जाते हैं कि उन्हें धन का इस्तेमाल करने के बजाय पूरे धन छुपाने की नौबत आ जाती है। यह शो ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर है। जिसकी कहानी मनी हाईस्ट से मिलती-जुलती जरूर है। मगर इसका अपना एक अलग ही मजा है। जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Prison Break Web Series (प्रिजन ब्रेक)

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध यह वेब सीरीज दो भाइयों (माइकल स्कोफील्ड और लिंकन बरोस) के मजबूत रिश्तें पर बनाई गई है. लिंकन बरोस को एक झूठे आरोप में मौत की सजा सुनाई जाती है. मगर माइकल स्कोफील्ड उसे बचाने के लिए एक मास्टरमाइंड प्लान बनाता है. इस प्लान के बनाने से लेकर लिंकन को बचाने तक की कहानी के साथ Prison Break वेब सीरीज बनाई गई है. जो दर्शकों को खुब पसंद आई है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment