संजय लीला भंसाली ने राउडी राठौड़ 2  को दिखा दी हरी झंडी, अगले साल होगी शूटिंग शुरू, क्या करेंगे अक्षय कुमार कम बैक?

अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म राउडी राठौड़ के सीक्वल को लेकर लंबे समय से अटकलें मिल रही थी, अब फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने राउडी राठौड़ 2 को मोहर लगा दी है। ताजा अपडेट के मुताबिक फिल्म की मुख्य पटकथा तय कर दी गई है और 2025 के अंत तक फिल्म पटरी पर होगी। मगर अभी भी राउडी राठौड़ 2 में मुख्य भूमिका के तौर पर अक्षय कुमार के होने या ना होने पर तलवार लटकी हुई है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

राउडी राठौड़ 2

साल 2012 में रिलीज हुई राउडी राठौड़ फिल्म ने अक्षय कुमार के करियर को नए आयाम दिए हैं। यह फिल्म अक्षय कुमार के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। भंसाली इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की अगली कड़ी के लिए भरोसेमंद और अनुभवी डायरेक्टर से हाथ मिलाना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर प्रेम को साइन किया है। डायरेक्टर प्रेम केडी : द डेविल फिल्म का काम निपटाकर राउडी राठौड़ 2 को हरी झंडी देंगे।

2025 में होगी राउडी राठौड़ 2 की शूटिंग शुरू

फिल्म की मुख्य कहानी का प्लॉट तय कर लिया गया है। अब फिल्म की कहानी को विकसित किया जा रहा है। फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है। जिसकी कास्टिंग होना फिलहाल बाकी है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार के फिल्म में होने या ना होने को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

अक्षय कुमार लगातार एक के बाद एक कई फ्लॉप फिल्मों का ढ़ेर लगा चुके हैं। लगातार फ्लॉप फिल्मों के ट्रैक रिकार्ड को देखते हुए हो सकता है कि डायरेक्ट राउडी राठौड़ 2 के लिए किसी नए चेहरे का चयन करें।

साल 2012 में रिलीज हुई राउडी राठौड़ में अक्षय कुमार ने एक दबंग पुलिस वाले का किरदार निभाया था। यह फिल्म संजय लीला भंसाली द्वारा प्रोड्यूस और प्रभुदेवा द्वारा डायरेक्ट की गई थी। जो साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्में विक्रमारकुडु की हिंदी रीमेक फिल्म थी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment