भारत की सबसे ज्यादा पसंद की गई वेब सीरीज आश्रम 3 के दूसरे पार्ट का टीजर जारी कर दिया गया है। जिसके जरिए एक बार फिर बॉबी देओल अपने बाबा निराला के किरदार से दर्शकों का तगड़ा मनोरंजन करेंगे। आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 (Aashram Season 3 Part 2) दर्शकों को खास पसंद आएगा। जिसमें बाबा निराला की मुसीबतें और ज्यादा बढ़ाने वाली है और कई नए टर्न और ट्वीट आयेंगे।
Aashram Season 3 Part 2 (आश्रम सीजन 3 के पार्ट 2 की घोषणा)
Aashram Season 3 Part 2 वही से शुरू होता है, जहाँ सीजन 2 पार्ट 1 को विराम दिया गया था। टीजर बॉबी देओल के किरदार बाबा निराला के प्रवचनों से शुरू होता है। जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि सच्चा गुरु वह होता है, जो अपने भक्तों को समर्पित हो और सच्चा भक्त वह है। जो मोह माया के जंजाल से निकलकर अपने गुरु के चरणों में अपने आप को पूर्ण रूप से समर्पित कर दे।
बाबा निराला के प्रवचनों में भी उसकी मानसिकता साफ झलक रही है। अगले ही सीन में बाबा के असली दुष्ट रूप को दिखाया गया है। जो अब साजिशों में फंसने वाले हैं। और उसका काला चिट्ठा दुनिया के सामने लाने की पूरी कोशिश की जा रही है। पार्ट 2 में काफी बोल्ड दृश्यों से लेकर गोलीबारी तक सब कुछ देखने को मिलेगा।
आश्रम 3 में आगे क्या होगा
आगे.. बाबा निराला को पम्मी की प्लानिंग की भनक तक नहीं है। वह पम्मी के साथ गंदी हरकतें जारी रखता है और उसके साथ रिश्ता भी बनाता है। मगर यह पूरी घटना पम्मी कैमरे में रिकॉर्ड कर लेती है और उसे अदालत में पेश करके यह साबित करेगी कि वह नपुंसक नहीं है। इसके बाद बाबा अपनी शुद्धिकरण करेगा और अपनी बेगुनाही साबित करने की जी-तोड़ कोशिश करेगा।
आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 कब रिलीज होगा (Aashram Season 3 Part 2 Release Date)
फिलहाल आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 का टीजर वीडियो जारी किया गया है। जिसे देखकर दर्शकों की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्ट-2 2025 की पहली तिमाही यानी मार्च तक एमएक्स प्लेयर पर रिलीज कर दिया जाएगा।