अभिषेक बनर्जी की आगामी फिल्म स्टोलेन (Stolen Movie Trailer) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जो काफी जबरदस्त है। ट्रेलर देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए। अभिषेक बनर्जी अपने बेहद सीरियस किरदार के साथ फिर से वापसी कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। चलिए जानते हैं स्टोलेन फिल्म का ट्रेलर कैसा है और यह फिल्म कब तक रिलीज होगी।
Stolen ट्रेलर रिव्यू
Amazon Prime Video ने हाल ही में अभिषेक बनर्जी की नई फिल्म Stolen का ट्रेलर लॉन्च किया है। ट्रेलर के पहले ही सीन में दिखाया जाता है कि एक रेलवे स्टेशन की चहल-पहल के दौरान एक मां के हाथ से उसका बच्चा चोरी हो जाता है। ट्रेलर का पहला ही सीन दर्शकों का ध्यान खींच लेता है। जिसे सिनेमैटोग्राफी बैकग्राउंड स्कोर और इमोशनल टोन से और ज्यादा मजबूती मिलती है। साथ ही साथ अभिषेक बनर्जी का लुक और उनके गंभीर एक्सप्रेशन ट्रेलर में जान फूँक देते हैं। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। पूरे ट्रेलर में इस चोरी हो चुके बच्चे की खोजबीन दिखाई गई है। करीब 2 मिनट 14 सेकंड के इस ट्रेलर में जबरदस्त सस्पेंस के साथ दर्शकों में क्यूरियोसिटी जागती है। जो उन्हें यह फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देगी।
क्या होगी फिल्म की कहानी
Stolen Movie की कहानी देश के सबसे गंभीर मुद्दे को उकेरने का काम करेगी। जो है “मासूम बच्चों की तस्करी”। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक गरीब महिला की गोद से उसका बच्चा चोरी हो जाता है और फिर शुरू होता है एक दर्दनाक सफर। जहां कोई मदद करने वाला नहीं है। यहां तक की कानून और न्याय भी बेबस और लाचार नजर आता है। क्या इस महिला को उसका बच्चा वापस मिलेगा? इसका जवाब तो आपको 4 जून 2025 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर ही मिलेगा।
Stolen Movie Cast
Stolen फिल्म में अभिषेक बनर्जी, शुभम और हरीश खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जिसका डायरेक्शन करण तेजपाल द्वारा किया गया है। फिल्म की कहानी गौरव ढींगरा स्वप्निल सालकर ने मिलकर करण तेजपाल लिखी हैं.