महाकुम्भ 2025 में गौतम अडानी करेंगे महाप्रसाद सेवा शुरू, 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की होगी निःशुल्क भोजन व्यवस्था

By: महेश चौधरी

On: Saturday, January 11, 2025 4:59 AM

महाकुम्भ 2025 में गौतम अडानी करेंगे महाप्रसाद सेवा
Google News
Follow Us

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 मेले का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होने जा रहा है। जिसमें अब भारत के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी भी महाप्रसाद सेवा करने के लिए जुड़ चुके हैं। महाप्रसाद सेवा के माध्यम से महाकुंभ में लगभग 50 लाख भक्तों के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था की जाएगी। जिसके लिए मेले के अंदर और बाहर दो रसोईया तैयार की गई है। जो लगभग ढाई हजार स्वयंसेवकों की देखरेख में होगी। प्रसाद वितरण व्यवस्था महाकुंभ क्षेत्र में लगभग 40 स्थानों पर की गई है।

महाकुम्भ 2025 में गौतम अडानी करेंगे महाप्रसाद सेवा

भारत के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि उन्होंने महाकुंभ मेला 2025 में भक्तजनों को भोजन परोसने (भोजन व्यवस्था करने) के लिए इस्कॉन के साथ हाथ मिलाया है। जिसके माध्यम से 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक लगभग 50 लाख भक्तों के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था कराई जाएगी।

अडानी ने आगे लिखा कि यह मेरा सौभाग्य है कि इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस) के साथ जुड़कर महाकुंभ में भक्तों के लिए महाप्रसाद सेवा शुरू की है। महाकुंभ मेला सेवा करने के लिए एक पवित्र स्थान और बड़ा अवसर है। जिसमें माँ अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों भक्तजनों को अडानी ग्रुप और इस्कॉन की ओर से नि:शुल्क भोजन व्यवस्था कराई जाएगी। इसके लिए लगभग 40 जगहों पर व्यवस्था की जा रही है। जिसमें ढाई हजार से ज्यादा स्वयंसेवक सेवा में होंगे।

आरती संग्रह की एक करोड़ प्रतियां नि:शुल्क वितरण

इसके अलावा अडानी ने गीता प्रेस से जुड़कर महाकुंभ मेले में लगभग 1 करोड़ आरती संग्रह की प्रतियां नि:शुल्क वितरण करने के भी घोषणा की है। अडानी लिखते हैं कि “महाकुंभ भारतीय संस्कृति और धार्मिक आस्था का एक महायज्ञ है। यह हमारे लिए अपार संतुष्टि का विषय है कि इस महायज्ञ में प्रतिष्ठित संस्थान गीता प्रेस के सहयोग से आरती संग्रह की एक करोड़ कॉपियां कुंभ में आए श्रदालुओं की सेवा में नि:शुल्क अर्पित कर रहे हैं।”

गौतम अडानी के महाकुंभ 2025 से जुड़ने के कदम ने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया है। जैसे-जैसे मेले का आयोजन नजदीक आ रहा है दुनिया भर से अरबपति और प्रभावशाली लोग भी मेले में भाग लेने में रुचि दिखा रहे हैं। हाल ही में एप्पल के सह:संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन ने भी मेले में शामिल होने की घोषणा की है।

Leave a Comment