अदिति राव हैदरी अपने स्टाइल और ग्रेस लुक से कान्स फिल्म फेस्टिवल में छा गई हैं। हर साल बॉलीवुड से कुछ चेहरे रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेरते हैं, लेकिन इस बार अदिति ने अपने देसी अंदाज़ और हटके फैशन सेंस से लोगों का ध्यान खींचा है। समुंदर किनारे उनका यह लुक न सिर्फ ग्लैमरस था, बल्कि उसमें भारतीय संस्कृति की एक खूबसूरत झलक भी देखने को मिली। चलिए जानते हैं अदिति का कांस फिल्म फेस्टिवल में लुक कैसा रहा और फैंस ने क्या प्रतिक्रिया दी।
अदिति राव हैदरी का ट्यूनिक टॉप लुक
हीरामंडी वेब सीरीज फेम अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने कांस फिल्म फेस्टिवल में तहलका मचा दिया है. अदिति ने एक परफेक्ट मिक्स मॉडर्न और ट्रेडिशनल स्टाइल आउटफिट पहना है. उन्होंने गहरे नीले और काले रंग का ट्यूनिक टॉप कैरी किया था, जो हल्की कढ़ाई के साथ बेहद एलिगेंट लग रहा था। इसके साथ उन्होंने शियर स्कर्ट पहनी थी, जो उनके लुक में नाजुकता और ग्रेस का तड़का लगा रही थी।
सबसे खास बात रही उनकी ट्रेडिशनल सिल्वर पायल, जिसने पूरे लुक को “चम-चम गर्ल” जैसा टच दे दिया। अदिति नंगे पांव थीं, और उनकी समुद्र किनारे पायल की झंकार ने फोटोशूट को एकदम अलग ही वाइब दे दिया। ये आउटफिट मशहूर डिजाइनर अंजू मोदी की क्रिएशन था, जिसमें अदिति रॉयल और देसी दोनों ही लग रही थीं। बालों को उन्होंने सिंपल रखा, जो पूरे लुक के साथ बैलेंस बना रहा है।
फैंस को पसंद आया अदिति का देसी अंदाज़, दिया ऐसा रिएक्शन
अदिती के इस लुक की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग अदिति की तारीफ करते नहीं थक रहे। फैंस का कहना है कि इस बार कान्स में जहां कई सेलेब्स ओवरड्रेस्ड नजर आए, वहीं अदिति ने अपनी सादगी और भारतीय लुक से सबका दिल जीत लिया। कई लोगों ने कमेंट किया कि पायल और नंगे पांव लुक ने उन्हें पुराने बॉलीवुड गानों की याद दिला दी। खासकर ‘चम चम नाचे राधा’ जैसे गानों की फील आ रही थी। फैन्स अदिति के लुक की जमकर तारीफों के पूल बांध रहे है।