Advance Excel Course : एक्सेल का इस्तेमाल लगभग हर कंपनी में किया जाता है। जो डाटा को बेहतरीन ढंग से व्यवस्थित करने और विश्लेषण करने के लिए एक उत्तम सॉफ्टवेयर है। सभी कंपनियों में एक एक्सेल एक्सपर्ट की जरूरत होती है। जिसके चलते युवा एक्सेल को बेहतरीन ढंग (Advance Excel) से सीखने में रुचि दिखाते हैं। अगर आपको एडवांस स्तर पर एक्सेल आता है, तो यह न सिर्फ आपको नौकरी दिलाने में मदद करेगा, बल्कि इससे सैलरी भी अधिक मिलने की संभावना रहती है। आईए जानते हैं एडवांस एक्सेल (Advance Excel Course) क्या है? और इससे जुड़ी आवश्यक जानकारी जो आपको जाननी चाहिए.
Advance Excel Course क्या है?
Advance Excel Course के माध्यम से छात्रों को बड़े आकार के डाटा को बेहतरीन ढंग से जमाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। ताकि डाटा को आसानी से समझ और इस्तेमाल किया जा सके।
दूसरे शब्दों में बड़े आकार के डाटा की जटिलताओं को तोड़ते हुए उसे आसान और समझ आ सकने वाले रूप में व्यवस्थित किया जाता है। जैसे ग्राफ, टेबल या चार्ट के रूप में। जो न सिर्फ देखने में अच्छे लगते हैं। बल्कि समझने में भी सुविधा रहती है।
एडवांस एक्सेल कोर्स में क्या सिखाया जाता है
एडवांस्ड एक्सल कोर्स खासकर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है। जो डाटा एनालिसिस, रिपोर्टिंग और बिजनेस ऑपरेशन में काफी गहनता से काम करते हैं। इस कोर्स में एक्सेलके बेसिक फंक्शन से एक कदम आगे एडवांस फीचर्स पर फोकस किया जाता है। जिसे सीखने के बाद छात्र प्रोफेशनल डाटा हैंडलिंग में कौशल हासिल करते हैं। एडवांस्ड एक्सेल कोर्स में क्या सिखाया जाता है? इसके पाठ्यक्रम की जानकारी दीजिए।
- डेटा एनालिसिस और रिपोर्टिंग
- फार्मूला और फंक्शन्स का एडवांस इस्तेमाल करना
- डेटा क्लीनिंग और प्रोसेसिंग
- चार्ट्स और डैशबोर्ड्स
- मैक्रो और VBA (Visual Basic for Applications)
- डेटा विश्लेषण के एडवांस टूल्स के बारें में गहराई से जानकारी
- सेक्युरिटी और डेटा प्रोटेक्शन करना (पासवर्ड प्रोटेक्शन और रेस्ट्रिक्ट पेर्मिशन्स)
- फाइनेंस और अकाउंटिंग में उपयोग
ज्यादातर कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थानों में एडवांस एक्सल कोर्स में यही पाठ्यक्रम सिखाया जाता है।
Excel Software की जरूरत किन कामों में पड़ती है
- एक्सेल सॉफ्टवेयर की जरूरत डाटा प्रबंधन जैसे संख्याएं, तारीख और टेक्स्ट आदि को व्यवस्थित करने के लिए पड़ती है।
- डाटा एंट्री : आप उपलब्ध डाटा को आसानी से एक्सेल में एंटर कर सकते हैं और जरूरत के मुताबिक अलग-अलग सीटों में बांट सकते हैं। जैसे लिंग के आधार पर, उम्र के आधार पर है या किसी विशेष खूबी के आधार पर।
- डाटा कलेक्शन के लिए भी एक्सेल का काफी इस्तेमाल किया जाता है। इसमें जोड़ना, औसत निकालना या गिनती करना आदि शामिल है।
- डाटा से रिपोर्ट तैयार करने अथवा डैशबोर्ड बनाकर डाटा को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने के एक्सेल सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है।
एडवांस एक्सेल सीखने के लिए योग्तया
एडवांस स्तर पर एक्सेल सीखने के लिए आपको विशेष शैक्षणिक योग्यता अथवा तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं है। बस आपको कंप्यूटर और एक्सेल का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। जिसमें डाटा एंट्री, चार्ट बनाना, फार्मूले और सॉफ्टवेयर के विकल्पों का अच्छे से पता होना जरूरी है।
एडवांस एक्सेल कोर्स कितने दिनों का होता है
Advance Excel Course की कोई निश्चित समय अवधि नहीं है। यह पूरी तरह से आपकी सीखने की क्षमता और जिज्ञासा पर निर्भर करता है। शॉर्ट टर्म में यह कोर्स 8 से 10 दिनों में सीखा जा सकता है। हालांकि कई कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्रों में यह कोर्स 45 से 60 दिनों की अवधि में कराया जाता है। दूसरी ओर Udemy और Coursera जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से यह कोर्स बहुत कम समय में ही सीखा जा सकता है।
एडवांस एक्सेल कोर्स करने के फायदे
- एडवांस एक्सल कोर्स करने से आपको नौकरी मिलने के चांस काफी हद तक बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही सामान्य सैलरी से अधिक सैलरी भी मिल सकती है।
- Advance Excel Course करके आप अपनी कार्य क्षमता को बढ़ा सकते हैं। जिससे समय की बचत होगी।
- एक्सेल डाटा को मैनेज करने के लिए एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर है। जिससे त्रुटि होने की संभावना न के बराबर होती है।