Ahaan Panday Upcoming Movie Saiyaara का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. जो काफी जबरदस्त है. फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है. सैयारा अहान पांडेय की पहली फिल्म है. जो रोमांटिक और इमोशन कहानी के साथ तैयार की गई है। चलिए जानते हैं अहान पांडे की आगामी फिल्म Saiyaara कब रिलीज़ होगी और फिल्म की स्टार कास्ट में कौन कौन शामिल है।
Ahaan Panday Upcoming Movie
यशराज फिल्म्स के जरिए चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कज़िन अहान पांडे फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी डेब्यू फिल्म का नाम सैयारा है। जिसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। फिल्म में अहान एक उभरते सिंगर की भूमिका में नजर आएंगे। जबकि अनीत भी एक सिंगर है। जो अहान के लिए गाने लिखती है। इस फिल्म का डायरेक्शन मोहित सूरी द्वारा किया गया है। जो मर्डर 2, विलेन और आशिक 2 जैसी हिट रोमांटिक थ्रिलर फिल्में दे चुके हैं। यशराज फिल्म्स का यह बड़ा प्रोजेक्ट आदित्य चोपड़ा की देखरेख में बना है।
कैसा है अहान पांडेय की सैयारा का ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत इमोशनल टोन के साथ की गई है। जिसमें रोमांस, दर्द और थोड़ा सस्पेंस देखने को मिलता है। ट्रेलर में अहान पांडे का लुक भी काफी स्टाइलिश और फ्रेश दिखाया गया है। जबकि उनके साथ फीमेल लीड रोल में अनीत पड्डा नजर आई है। ट्रेलर में कई ऐसे सीन है जो दर्शकों को आशिक 2 और विलेन फिल्म की याद दिलाते हैं। और फिल्म का प्लाट भी पुरानी फिल्मों से मिलता जुलता लगता है।
सैयारा फिल्म रिलीज डेट
फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। जिसको लेकर दर्शकों में भी अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला है। अब यह देखना बाकी है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी।