AI Prompt Engineering: आजकल हर कोई इंटरनेट और टेक्नोलॉजी से जुड़े क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता है। जिसके अनेकों फायदे हैं। मौजूदा समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस काफी तेजी से ग्रोथ कर रहा है। जो आगे चलकर टेक्नोलॉजी का मूल आधार बनने वाला है। आजकल सभी काम Ai द्वारा किए जा रहे हैं। ऐसे में एआई में अच्छे से पकड़ बनाना और इसके बेसिक फंडामेंटल्स को काफी गहराई से समझना एक फायदेमंद कदम हो सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को समझना और सीखना काफी आसान है। इसके लिए Ai Prompt Engineering Course एक बेहतरीन ऑप्शन है।
कोर्स | Ai Prompt Engineering |
अवधि | शार्ट टर्म कोर्स |
फीस (online) | 7 से 12 हज़ार रूपये |
फीस (offline) | 15 से 30 हज़ार |
Qualification | कोर्स में रूचि रखने वाला कोई भी |
जॉब प्रकार | ऑफिस और रिमोट |
इंटर्नशिप | 6 से 12 महीने |
बेसिक सैलरी | 30 हज़ार से शुरू |
What is AI ?
एआई एक ऐसा कंप्यूटर कोड या प्रोग्राम है, जो किसी भी काम को इंसानों की तरह करने में सक्षम होता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा किसी भी काम को काफी कम समय में इंसानों की तरह सटीकता के साथ पूरा किया जा सकता है। यह समय बचाने के साथ-साथ पैसों की भी बचत करता है। इसके द्वारा किसी प्रकार का वीडियो जनरेट करना, ऑटोमेशन, Ai फनल बनाना, टेक्स्ट से इमेज बनाना, कंटेंट राइटिंग में मदद लेना, कोडिंग सहित दुनिया के किसी भी काम में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। अथवा मदद ली जा सकती है।
AI Prompt Engineering Course
Ai एक प्रकार का चैट बॉट होता है। जिसे यूजर द्वारा उसकी जरूरत के अनुसार इनपुट दिया जाता है। यह इनपुट जितना ज्यादा सटीक और बेहतर होगा रिजल्ट भी उतना ही ठीक होगा। AI Prompt Engineering कोर्स में AI को इनपुट देने और AI के बेसिक फंडामेंटल से एडवांस तक की जानकारी दी जाती है। जिसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल एडवांस लेवल पर किया जा सकता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल समय के साथ काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते Prompt Engineer’s की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। ai ने काम करने के तरीके में काफी बदलाव लाया है। जो काफी मददगार साबित हो रहा है।
Prompt क्या होता है?
Prompt इंसान और मशीन के बीच बातचीत का एक जरिया है. जिसके माध्यम से इंसान मशीन को इनपुट देता है। यह इनपुट कोई सवाल या किसी कोड की जानकारी या कुछ भी हो सकता है। आसान शब्दों में कहे तो किसी भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित टूल या चैट बॉट को सवाल पूछने के लिए जो टाइप किया जाता है, वही Prompt कहलाता है। Prompt जितना शॉर्ट और समझने में आसान होगा रिजल्ट भी उतना ही बेहतर प्रदान करेगा।
Prompt Engineer Kaise Bane?
प्रॉन्प्ट इंजीनियर बनना एक शानदार करियर ऑप्शन है. जो आगे चलकर काफी ज्यादा डिमांड में होगा। AI Prompt Engineer बनने के लिए यह (प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स) पूरा करना होगा। जो वर्तमान में ऑनलाइन व ऑफ़ ऑफलाइन दोनों ही माध्यम में उपलब्ध है।
साल 2022 के बाद से ही प्रॉन्प्ट इंजीनियर की डिमांड तेजी से बढ़ने लगी है। जो आने वाले कुछ ही सालों में काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। और मार्केट में इस जॉब को फुलफिल करना काफी मुश्किल होगा। जिसका अर्थ यह हुआ आगे चलकर प्रॉन्प्ट इंजीनियर की सैलरी काफी ज्यादा बढ़ाने वाली है। प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग करना एक सुरक्षित करियर के चुनाव के बराबर है।
Prompt Engineer बनने के लिए जरूर सैक्षिक योग्यता
प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स कोई भी इंडिविजुअल व्यक्ति कर सकता है। इसके लिए किसी भी प्रकार की एजुकेशन क्वालीफिकेशन की जरूरत नहीं है। जिसे भी कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी में काफी ज्यादा रुचि हो, उनके लिए यह कोर्स एक शानदार ऑप्शन बनता है। प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग के लिए कंप्यूटर के बेसिक फंडामेंटल और नेटवर्किंग से जुड़ी अच्छी जानकारी हो तो ज्यादा फायदेमंद होगा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कांसेप्ट को समझना एकदम आसान बन जाएगा।
Prompt Engineer की सैलरी कितनी होती हैं?
प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग की सैलरी कितनी होगी इसको लेकर कुछ भी कहना गलत होगा. दरअसल प्रॉन्प्ट इंजीनियर की सैलरी उसकी Skill के आधार पर निर्धारित की जाती है. इसके साथ ही उसके काम को देखकर उसकी सैलरी भी बढ़ाई जाती है. यह एक प्रकार की ऐसी स्किल हैं। जिसे करने के बाद महीने के ₹100,000 से लेकर करोड़ तक आसानी से कमाये जा सकते हैं. अथवा जॉब के साथ फ्रीलांसिंग और अपने खुद के प्रोजेक्ट भी Ai की मदद से शुरू कर सकते हैं।
Prompt Engineering करने के फ़ायदे
प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग करना आज की दुनिया में एक फायदेमंद कदम साबित होगा। इसे करने के बाद व्यक्ति को ai के क्षेत्र में गहरी नॉलेज मिलती है। जिसके आधार पर वह एक अच्छी सैलरी वाली नौकरियां हासिल कर सकता है। इसकी खास बात यह है कि प्रॉन्प्ट इंजीनियर की जॉब जाने का कोई खतरा नहीं है।
- आसानी से जॉब मिल जाएगी।
- अच्छी सैलरी मिलती है. क्योकि डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है।
- इसे सिखने के लिए किसी विशेष Qualification की जरूरत नहीं है।
- जॉब जाने का खतरा बिलकुल नहीं है।
- रिमोट जॉब की सुविधा मिलती है।
क्या AI जॉब के लिए खतरा बन रहा है?
जब से ai ने इंटरनेट की दुनिया का दरवाजा खटखटाया है. तब से नौकरी जाने का खतरा काफी तेजी से मंडराने लगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2030 तक है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण लगभग 3 करोड़ से भी ज्यादा लोग अपनी नौकरी से हाथ दो बैठेंगे। हालांकि एक्सपर्ट्स के मुताबिक एआई के आने से कई नहीं नौकरियां भी सामने आएगी। जो हाई पैकेज सैलरी की पेशकश करती है। जिसमें एआई प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग एक मुख्य जॉब हो सकती है।
Best Ai Prompt Engineering Online Course
ऑनलाइन Coursera, Udemy, और unacademy जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सभी प्रकार के AI से जुड़े कोर्स के विल्कप देखने को मिलते है. जहां से काफी कम कीमत मे कम समय में ये कोर्स करके आप AI Prompt Engineering में अपना भविष्य बना सकते हैं। किसी भी कोर्स के खरीदने से पहले उसकी जानकारी जैसे रिव्यू, क्लास की स्थिति, रिकोर्डिड और लाइव, कोर्स की भाषा के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें. ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।