Cannes Film Festival 2025 में बॉलीवुड सेलेब्स ने बिखेरा जलवा, हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट डी नीरो ने कह दी बड़ी बात

By: महेश चौधरी

Last Update: May 14, 2025 10:55 AM

Cannes Film Festival 2025 Photos
Join
Follow Us

फ्रांस के कांस शहर में 78वां कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2025) आयोजित किया जा रहा है। जिसका आज 13 मई को जबरदस्त आगाज हो चुका है। यह फेमस फिल्म फेस्टिवल 13 मई से 24 मई 2025 तक आयोजित किया जाएगा। पहले दिन बड़े-बड़े सिलेबस ने आयोजन का शुभारंभ करते हुए सुर्खियां बटोरी है। जिनमें रॉबर्ट डी नीरो मंच पर आकर्षण का केंद्र रहे। इनके अलावा हिंदी सिनेमा के भी कई कलाकार रेड कारपेट पर शिरकत करते नजर आए हैं।

Cannes Film Festival 2025 (कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025)

सिनेमा जगत के लिए मेटा गाला 2025 के बाद अब कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2025) आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दुनिया भर के तमाम सितारे कांस फिल्म फेस्टिवल की ओर शिरकत कर रहे हैं। आज फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट डी नीरो को ऑनरेरी पाल्मे डी’ओर से सम्मानित किया गया। रॉबर्ट डी नीरो ने इस अवसर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की आलोचना करते हुए कला और लोकतंत्र की रक्षा की अपील की है। उन्होंने कहा, “आप रचनात्मकता की कीमत नहीं लगा सकते।” रॉबर्ट शो के पहले दिन ही छा गए. उनकी चारों ओर चर्चा हो रही है।

बॉलीवुड के इन सितारों ने किया डेब्यू 

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में रेड कार्पेट इस बार बॉलीवुड के नामचीन सितारों ने कदम रखें। जिनमें नितांशी गोयल, आलिया भट्ट और पायल कपाड़िया का भी नाम शामिल है।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने रॉबर्टो कैवाली के ब्लैक-सिल्वर गाउन में ग्लैमर का जलवा बिखेरा है। उर्वशी रौतेला ने मल्टीकलर गाउन, स्टोन स्टडेड टियारा और 4.7 लाख रुपये के पैरेट क्लच के साथ सबका ध्यान खींचा। शो के पहले दिन नितांशी गोयल और आलिया भट्ट का डेब्यू भी काफी चर्चा में है। 

पायल कपाड़िया ने किया धन्यवाद

पायल कपाड़िया इस शो में बतौर जूरी सदस्य शामिल हुई, उन्होंने ओपनिंग सेरेमनी में कहा की इस शो का हिस्सा बनकर मैं काफी उत्साहित हो रही है. अभी 2 फिल्मों में काम कर रही हूँ. जिनमें अलग-अलग मिजाज के 2 किरदार है. पायल सभी को धन्यवाद करते हुए आगे कहती है की अभी मुझे काफी कुछ सीखना और एक्सप्लोर करना है।

कांन्स फिल्म फेस्टिवल क्या होता है?

कान्स फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे बड़े और ग्लैमरस फिल्म समारोह के रूप में जाना जाता है। जो हर साल फ्रांस के कान्स शहर में आयोजित होता है। यहां दुनियाभर की चुनिंदा फिल्मों की स्क्रीनिंग होती है, और बड़े-बड़े सितारे रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते हैं। ये सिर्फ फिल्मों का फेस्टिवल नहीं, बल्कि ग्लोबल सिनेमा, फैशन और पहचान का एक मंच है. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के भी कई बड़े सितारें इसके हिस्सा है।

Leave a Comment