एक जमाना ऐसा भी था जब अक्षय कुमार को सुपरहिट फिल्मों की गारंटी माना जाता था। उन्होंने करियर की शुरुआत से लेकर 2020 तक कई बेहतरीन फिल्में दी है। मगर पिछले 4 सालों से उनके फिल्मी करियर की चमक उड़ चुकी है। साल 2022 के बाद से अब तक उनकी केवल एक हिट फिल्म OMG 2 आई है। इसके अलावा अक्षय कुमार की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई हैं। अक्षय कुमार हर साल 4 से 6 फिल्म देते हैं। हालही में उनकी सरफिरा और छोटे मियां बड़े मियां फिल्म आई थी। जो भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास ना कर सकी। निकट भविष्य की बात करें तो खलाड़ी की “खेल-खेल में” फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।
Akshay Kumar Setback
अक्षय कुमार ने बैक टू बैक लगभग 11 फिल्में फ्लॉप दी है। जिसके चलते film makers को लगभग हजार करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है। इस लिस्ट में पिछले दो सालों में रिलीज हुई फिल्में छोटे मियां बड़े मियां, सम्राट, मिशन रानीगंज, रामसेतु, पृथ्वीराज और सेल्फी सहित कई भारी भरकम बजट वाली फिल्मों का नाम शामिल है। जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट के बराबर भी कलेक्शन नहीं किया। उनके करियर में ओमजी 2 फिल्म ने थोड़ी बहुत रौनक बढ़ाई है। मगर फ्लॉप फिल्मों की बढ़ती तादाद के बीच ओमजी 2 कहां आंखों से ओझल हो गई। पता ही नहीं चला।
इन 3 फिल्मों से बच सकती है खिलाड़ी की डूबती नाव
Trend experts के मुताबिक अक्षय कुमार साल 2025 में बेहतरीन कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें अपना कॉमेडी अवतार दर्शकों के सामने प्रस्तुत करना होगा। सलाहकारों के मुताबिक अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा हिट होने वाली फिल्मों में कॉमेडी कंटेंट है। जो दर्शकों को खूब पसंद आता है। इसमें कोई शक नहीं कि वह एक एक्शन और रोमांटिक अभिनेता है। मगर इसे स्वीकारने में कोई गुरेज भी नहीं कि उनकी कॉमेडी और हॉरर फिल्में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करती है।
Trend Analyst ग्रीस जोहर के मुताबिक अक्षय कुमार को अपनी superhit movies के सीक्वल हाउसफुल 5,वेलकम टू जंगल और हेरा फेरी 3 के साथ बॉक्स ऑफिस पर वापसी करना ज्यादा फायदेमंद होगा। यह तीन फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आई थी। जिनके सिक्वल भी अक्षय कुमार के डूबते करियर को बचा सकते हैं।
दर्शक अक्षय कुमार को मूल रूप से कॉमेडी किरदार में देखना चाहते हैं। जैसा अक्षय कुमार को साजिद खान ने पर्दे पर दिखाया था। दूसरे trend expert रोहित जायसवाल कहते हैं, कि उनकी कॉमेडी फिल्में दर्शकों पर काफी अच्छा प्रभाव डालती है। दर्शक लंबे समय से अक्षय कुमार को कॉमेडी फिल्म में देखने को तरस रहे हैं।
Akshay kumar Upcoming Movie
निकट भविष्य की बात करें तो अक्षय कुमार 15 अगस्त को “खेल-खेल में” फिल्म के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं। Reports के मुताबिक़ यह एक ऐसी फिल्म है, जो केवल एक रात के इर्द-गिर्द ही बुनि-गड़ी गई है। फिल्म की कहानी को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म का दो बड़ी फिल्मों के साथ मुकाबला होने वाला है। जो कहीं ना कहीं अक्षय कुमार की फिल्म पर भारी पड़ती नजर आ रही है।