Amazon Mini TV Web Series: थ्रिलर और सस्पेंस के दीवाने इन वेब सीरीज को मिस न करें

Amazon Mini TV Web Series: अमेजॉन मिनी टीवी ने नि:शुल्क सेवाएं देकर दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। अमेजॉन मिनी टीवी पर आपको लगभग सभी प्रकार की वेब सीरीज नि:शुल्क देखने को मिल जाएंगी। जिसमें कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा और क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज मुख्य रूप से शामिल हैं। जिन्हें ज्यादातर दर्शक देखना पसंद करते हैं। आईए जानते हैं अमेजॉन मिनी टीवी पर उपलब्ध कुछ ऐसी क्राईम एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में जिन्हें आपको Amazon Mini Tv पर फ्री में देख सकते हैं।

हैक क्राइम्स ऑनलाइन

Amazon Mini TV Web Series की लिस्ट में शामिल हैक क्राइम्स ऑनलाइन अमेजॉन मिनी टीवी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक है। जिसमें डिजिटल दुनिया के छिपे हुए खतरों और पहलुओं को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। वेब सीरीज में एक लड़की जिसका नाम शक्ति होता है। शक्ति साइबर क्राइम को सुलझाने में माहिर है। उसके पास काफी तेज तर्रार सोचने की क्षमता है। जो ACP आशुतोष मलिक के साथ मिलकर साइबर अपराधों को सुलझाने की कोशिश करती है। शक्ति सोशल मीडिया हैकिंग से लेकर रैनसमवेयर हमलों तक सभी से निपटनें में सक्षम है।

जो लोग इंटरनेट और टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं। उनके लिए यह शानदार मनोरंजन का विकल्प बनती है। जिसका आप अमेजॉन मिनी टीवी पर नि:शुल्क लुफ्त उठा सकते हैं।

क्राइम्स आज कल

क्राइम्स आज कल वेब सीरीज के तीन सीजन रिलीज किये जा चुके हैं। पहले सीजन में 10 जबकि दूसरे और तीसरें सीजन में 4 एपिसोड है। हर एक एपिसोड दर्शकों को एक नई अपराध की कहानी दिखाता है। वेब सीरीज का मुख्य उद्देश्य लोगों को इस बात से अवगत कराना है, कि उनके साथ किसी भी वक्त कुछ भी गठित हो सकता है। साथ ही समय के साथ क्राइम करने के तरीकों में भी बदलाव आया है। जिनको वेब सीरीज में काफी आसान तरीके से दिखाया गया है।

वेब सीरीज में विभिन्न प्रकार के अपराधों को दिखाया गया है। जिसमें ऑनलाइन ठगी, उत्पीड़न, अपहरण और हत्या आदि शामिल है। वेब सीरीज हर एक एपिसोड में नई कहानी के साथ दर्शकों को मनोरंजित करती है। जिसे देखकर दर्शक काफी कुछ सोचने पर मजबूर हो जाते हैं। वहीं कुछ सीन ऐसे भी दिखाए गए हैं, जिन्हें देखकर दर्शक सहम से जाते हैं। वेब सीरीज बड़े ही चतुर तरीके से लोगों को अपनी आत्मरक्षा कैसे करें? यह भी सिखाती है।

Leaked वेब सीरीज

जैसा कि वेब सीरीज के नाम से ही पता चलता है, कि इसमें कुछ ना कुछ निजी जानकारी लीक होगी। यह वेब सीरीज स्कूल में एक लड़की की मौत की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसका प्राइवेट एमएमएस लीक हुआ था। एमएमएस लीक होने के बाद उसकी मौत हो जाती है। अब यह जांच चलती है, कि लड़की की मौत सामान्य हुई है या उसने आत्महत्या की है।

अगर उसने आत्महत्या की है, तो किस के दबाव में आकर की है। और आत्महत्या के पीछे क्या वजह रही होगी। वेब सीरीज के कलाकारों का अभिनय काफी जबरदस्त है। हालांकि डायरेक्शन मे कमी नजर आती है। बाकी वेब सीरीज के सिनेमैटिक और बैकग्राउंड म्यूजिक काफी बेहतर है। जो दर्शकों को जमकर पसंद आए हैं।

Dude 2 Mini TV Series

Dude 2 Mini TV Series एक चोरों के ऐसे गिरोह के इर्द-गिर्द घूमती है। जो कॉर्पोरेट घराने के लोगों की निजी और संवेदनशील जानकारी चुराकर उन्हें ब्लैकमेल करने का काम करता है। इनकी शिकायत मिलने पर जासूस अशोक भाटिया इस मामले की तह तक जाने की कोशिश करता है। और एक टीम तैयार करता है। जहां से वेब सीरीज का मजा दोगुना हो जाता है। वेब सीरीज में जासूसी और एक्शन का भरपूर ग्लैमरस मिलता है।

हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा

हंटर वेब सीरीज का निर्देशन प्रिंस धीमन और आलोक बत्रा द्वारा किया गया है। जिसमें सुनील शेट्टी, बरखा बिष्ट, ईशा देओल, कर्मवीर शर्मा और राहुल देव जैसे बॉलीवुड सितारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह एक क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज है। जिसमें एसीपी विक्रम (सुनील शेट्टी) लापता लोगों की खोज करता है।

वेब सीरीज की कहानी में बड़ा बदलाव तब आता है। जब एसीपी विक्रम पर अनाथालय की मालकिन लीना थॉमस की हत्या का आरोप लगाया जाता है। वह अपने आप को बचाने के लिए भाग जाता है। लीना थॉमस अपने बेटे डेविड के साथ इंसानी अंगों की तस्करी में लिप्त थी। जिसकी हत्या के बाद विक्रम अपराधी करार कर दिया गया। वह अपने नाम पर लगे इस दाग को मिटाने के लिए क्या कुछ करता है। यही सब कुछ इस वेब सीरीज में देखने को मिलेगा।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment