एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी के छोटे बेटे अनंत अम्बानी की शादी का कार्ड इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। कार्ड दो तरह के बनायें गए है. जो दोनों ही सोने और चाँदी के बने हुए है. कार्ड की थीम हिन्दू देवी देवताओं की छवि के आधार पर डिज़ाइन की गई है. जिसमें बॉक्स के साथ एक छोटा सा भगवान का मंदिर देखने को मिलता है. अनंत और राधिका का प्री वेडिंग जश्न धूम-धाम से मनाया जा चुका है. अब जुलाई में इनकी शादी होने वाली है।
Anant Ambani Wedding Card
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी तैयारियाँ चल रही है। शादी की तैयारियां के बीच दो तरह के निमंत्रण पत्र भी सामने आए हैं। VVIP को दिए गए निमंत्रण पत्र में चांदी का मंदिर है। अंदर सोने की मूर्तियां हैं। दूसरा निमंत्रण पत्र गोल्डन बॉक्स में है। इसमें मंदिर को छोटे रूप में बॉक्स में रखा गया है। यह भी दैवीय थीम पर है।
लाल रंग के इन्वाइट बॉक्स को खोलने पर छोटा सा चांदी का मंदिर सामने आता है। इसमें गणपति, राधा-कृष्ण और देवी दुर्गा की सोने की मूर्तियां हैं। बॉक्स खोलते ही विष्णु मंत्र गूंजने लगता है। दूसरे निमंत्रण पत्र में छोटे लिफाफे में नीता अंबानी का हस्तलिखित पत्र है। इसमें वे भावनाएं व्यक्त करते हुए आमंत्रण दे रही हैं।
बता दे नीता अंबानी हालही में काशी में बाबा विश्वनाथ को शादी का न्योता देकर आई है. जहाँ से शादी के कार्ड की फोटोज सामने आई है. कार्ड किसी प्राचीन मंदिर की छवि को दर्शाता है. जिसमें शादी के सभी प्रोग्राम की जानकारी दी गई है. साथ ही कई देवी देवताओं की शानदार नक्काशी की हुई तस्वीरें मिलती है।
Anant Ambani Wedding Card Price
बता दे, इस कार्ड की कीमत को लेकर कोई कीमत सार्वजिनक नहीं की गई है. मगर फिर भी इसमें सोने और चाँदी का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही प्राचीन नकासी का इस्तेमाल कर इसे तैयार किया गया है. इसलिए कहा जा सकता है की इसकी कीमत लाखों में है।
Anant Ambani Wedding Date
जानकारी के लिए बता दे इनकी शादी के पहले ही दो बार शानदार प्री-वेडिंग फंक्शन किये जा चुके है. अब इनकी शादी 12 जुलाई को होने वाली है. और 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह का आयोजन होगा। इसके बाद 14 जुलाई को रिसेप्शन किया जाना है. यह सभी प्रोग्राम इटली में एक बहुत बड़े और प्रीमियम क्रूज पर सम्पन होने वाले है. जिसमे परिवार के साथ-साथ कई बिजनेसमैन, सेलिब्रिटी, पॉलिटिकल लीडर शामिल होंगे।
ये बॉलीवुड सितारें होंगे शामिल
अम्बानी शादी में बॉलीवुड और क्रिकेटर्स शामिल होने वाले है. जिनमें सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, आमिर खान, MS धोनी और उनकी पत्नी साक्षी का नाम शामिल है. इनके आलावा भी बताया जा रहा है की शादी में लगभग 800 से ज्यादा गेस्ट शामिल होने वाले है।
अनंत अम्बानी प्री-वेडिंग
अनंत अम्बानी की प्री-वेडिंग में देश-विदेश के कई बड़े और नामी लोग शामिल हुए थे. जिसका भव्य आयोजन जामनगर में किया गया था. जो लगभग 3 दिनों का था. इस प्रोग्राम का अनुमानित खर्च लगभग 1,260 करोड़ रूपये बताया जा रहा है. इसमें इंटरनेशनल सुपरस्टारों ने मेहमानों का मनोरंजन किया है. जिनमें रिहाना (डांसर) और एकॉन का नाम शामिल है।
शादी की प्री-वेडिंग में फेसबुक के मालिक मार्क ज़ुक और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स भी शामिल हुए थे. अनंत अम्बानी ने 15 करोड़ रूपये की लग्जरी घडी पहनी थी. जो मार्क को काफी पसंद आई और मार्क घडी की काफी तारीफ भी की।
मेहमानों के लिए ड्रेस कोड
शादी के लिए मेहमानों को भी खास प्रकार के ड्रेस कोड में रहना होगा। जिसकी कोई विशेष जानकारी फ़िलहाल उपलबध नहीं है. लेकिन रिपोर्ट्स है की आशीर्वाद समारोह के दौरान इंडियन फॉर्मल ड्रेस निर्धारित किया गया है।
Isha Ambani Wedding Cost
मुकेश अम्बानी ने अपनी बेटी ईशा की शादी Anand Piramal से की थी. जिसमें लगभग 700 करोड़ रूपये का खर्च किया था. जो देश की सबसे कॉस्टली शादियों में से एक है. ईशा ने शादी में लगभग 90 करोड़ रूपये का लहंगा पहना था. इस लिहाजे से देखा जाये तो अनंत अम्बानी की शादी में भी लगभग इसके दो से तीन गुना खर्च होने वाला है।
निष्कर्ष : इस लेख में एशिया के बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी के बेटे अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेट की शादी से जुडी जानकारी उपलब्ध कराई गई है. जिसमे प्री-वेडिंग से लेकर आशीर्वाद समारोह तक सभी हाईलाइट्स को कवर किया गया है. इसका सोर्स गूगल है. इसमें किसी भी प्रकार की आपको त्रुटि मिलती है तो आप हमारी टीम को सूचित कर सकते है. हमारी टीम की प्राथमिकता सटीक और तेजी से खबरें प्रसारित करना है. लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी शेयर कर सकते है।