अनंत अंबानी की शादी में VIP मेहमानों को मिला है यह महंगा तोहफा, कीमत लगभग 2 करोड़ रूपये

By: khabardaari.com

Last Update: July 18, 2024 4:57 PM

Anant Ambani & Radhik Wedding Gift
Join
Follow Us

12 जुलाई 2024 को एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट शादी के बंधन में बन चुके हैं। शादी में देश-विदेश से कई बड़े बिजनेसमैन, पॉलिटिकल लीडर और कई महान हस्तियां नजर आई है। शादी में अनंत अंबानी के खास दोस्त और कई VIP मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट दिया गया है। जो इंटरनेट पर काफी ज्यादा सुर्खियों में है।

क्या दिया है गिफ्ट मे

अनंत अंबानी की शादी में खास दोस्तों और कई वीआईपी मेहमानों को गिफ्ट में एक लग्जरी घड़ी दी गई है। जिसकी मार्केट में वैल्यू लगभग दो करोड रुपए के करीब बताई जा रही है।

अनंत अंबानी के दोस्तों ने शादी में जमकर धमाल मचाया नाचते गाते और जश्न मनाते शादी के सेलिब्रेशन में चार चांद लगा दिए। अनन्त अंबानी के खास दोस्तों की लिस्ट में शिखर धवन, मिजान जाफरी, हार्दिक पांडे जैसे कई सेलिब्रिटी शामिल हैं। जिनको यह बेस कीमती तोहफा दिया गया है।

AUDEMARS PIGUET WATCH GIFT 

Audemars Piguet | Source: one india hindi

शादी में गिफ्ट की जा रही घड़ी AUDEMARS PIGUET ब्रांड की हैं। जिसकी कीमत करोड़ों में है। मार्केट में एक घड़ी की कीमत 2 करोड़ के लगभग बताई जा रही है। जो मुकेश अंबानी के vip गेस्ट और अंबानी परिवार के सबसे खास मेहमानों के साथ-साथ अनंत अंबानी के परम मित्रों को दी गई है।

लिमिटिड एडिशन में उपलब्ध है ये घडी 

18K रोज गोल्ड से तैयार की गई सफायर क्रिस्टल लगे डार्क ब्लू डायल वाली घड़ी के केवल 25 पीस ही तैयार करवाए गए हैं। जिनको गिफ्ट में दिया गया है। बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार जैसे शाहरुख खान, मिज़ान जाफरी, रणवीर सिंह को भी यह घड़ी गिफ्ट की गई है। जो उनके हाथों की शोभा बढ़ा रही है।

PM मोदी भी शादी में हुए शामिल

Anant Ambani - Radhika Wedding Photo
Anant Ambani – Radhika Wedding Photo | Source: NDTV

अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी काफी धूमधाम से संपन्न हुई है। शादी 12 जुलाई 2024 को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई थी।

13 जुलाई को अनंत राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आशीर्वाद देकर खुशी जताई।

Bollywood से ये स्टार बने खास 

अंबानी फैमिली और बॉलीवुड का रिश्ता कभी पुराना है। अंबानी परिवार के किसी भी छोटे-बड़े फंक्शन में बॉलीवुड स्टार का नजर आना स्वाभाविक है। शादी की तैयारी से लेकर आशीर्वाद समारोह तक शाहरुख खान, सलमान खान, चंद्रबाबू नायडू और रणवीर सिंह जैसे कई बॉलीवुड स्टार देखने को मिले। 

आशीर्वाद सेरेमनी में मुकेश अंबानी ने क्या कहा 

आशीर्वाद समारोह में मुकेश अंबानी ने सभी का शुक्रिया अदा किया। सनातन धर्म में विवाह संस्कार को काफी महत्वपूर्ण बताया। और अनंत अंबानी के आशीर्वाद सेरेमनी में आए महान संत जनों और मेहमानों का धन्यवाद किया। 

इसके बाद मुकेश अंबानी ने अपने इष्ट देवता, कुल देवता, ग्राम देवता और ईश्वर का आशीर्वाद अनंत और राधिका पर बने रहने की मनोकामना की। वह कहते हैं कि जिस प्रकार है भगवान विष्णु के दिल में लक्ष्मी का निवास है उसी तरीके से अनंत अंबानी के दिल में राधिका को बसाकर रखें ।

Anant Ambani Wedding Cost 

अनंत अंबानी की शादी में कितना खर्च हुआ होगा इसकी कोई सटीक इनफॉरमेशन फिलहाल उपलब्ध नहीं है। मगर बड़े-बड़े न्यूज़ प्लेटफार्म द्वारा इस शादी का खर्च लगभग 5,000 करोड रुपए तक बताई जा रहा है। 

अनंत और राधिका की शादी की ऑल-रेडी दो बार प्री वेडिंग शूट आयोजित की गई थी. जिसमें दुनिया भर के कई बड़े सेलिब्रिटी और स्टार नजर आए। जस्टिबन बीबर और कई बड़े डांस कलाकारों को भारी भरकम रकम दी गई। और मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में काफी महंगी घड़ियां दी गई। जो शादी की कॉस्ट को काफी ज्यादा बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है।

बिलगेट्स ने दी शुभकामनाएं

अनंत और राधिका की सेकंड वेडिंग सूट में दुनिया के सबसे रिचेस्ट व्यक्ति बिल गेट्स नजर आए। शादी का कार्यक्रम पूरा होने पर बिल गेट्स ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर में मुकेश अंबानी अनंत अंबानी और बिल गेट्स के साथ महिला भी नजर आ रही है। इसके अलावा शादी की प्री वेडिंग सूट में फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग भी नजर आए।

निष्कर्ष: इस लेख में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी से जुड़ी अहम जानकारी शेयर की गई है. शादी में आए खास दोस्तों और वीआईपी मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में काफी महंगी गाड़ी दी गई है। जिसकी अनुमति कीमत 2 करोड़ से ज्यादा है।

Leave a Comment