Ankit Sakhiya Biography in Hindi: गाँव के लड़के ने बनाई गुजराती सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, जानिए पूरी कहानी

By: khabardaari.com

Last Update: November 29, 2025 6:01 AM

Ankit Sakhiya Biography in Hindi
Join
Follow Us

Ankit Sakhiya Biography in Hindi: अंकित सखिया एक भारतीय फिल्म निर्देशक, लेखक और स्पीकर हैं, जो हाल ही में रिकॉर्ड तोड़ गुजराती फिल्म Laalo – Krishna Sada Sahaayate से सुर्खियों में आए हैं। वे नई पीढ़ी के उन फिल्मकारों में गिने जाते हैं जिन्होंने कम बजट से भी बड़ी और प्रभावी फिल्म बनाने का उदाहरण पेश किया है।

शुरुआती जीवन और शिक्षा

Ankit Sakhiya का जन्म गुजरात के राजकोट ज़िले के गोंडल के पास स्थित मेहता खांभा (Meta Khambaliya) नाम के छोटे से गाँव में हुआ। वे किसान परिवार से आते हैं और खुद कई इंटरव्यू में बताते हैं कि उनका बचपन साधारण ग्रामीण माहौल में बीता। उन्होंने स्कूल की पढ़ाई मुख्यतः सूरत में की और आगे चलकर वल्लभ विद्यानगर स्थित Charusat University से इंजीनियरिंग (B.Tech) की डिग्री हासिल की। कॉलेज के दिनों में ही उन्हें सिनेमा और विजुअल स्टोरीटेलिंग का गहरा शौक हो गया, जिसने आगे चलकर उनके करियर की दिशा बदल दी।

करियर की शुरुआत 

अंकित ने शुरुआत छोटे-छोटे प्रोजेक्ट्स और शॉर्ट फिल्मों से की, जिनमें Arth, Bahadur, Rame, Escape और Dostaar जैसी फिल्मों में वे बतौर निर्देशक या क्रिएटिव टीम के सदस्य जुड़े रहे। आगे चलकर उन्होंने अपना बैनर No Budget Films शुरू किया और बाद में प्रोडक्शन कलेक्टिव Manifest Films के Founding Members में भी रहे।

2020 में उन्होंने म्यूज़िक वीडियो Sabse Pehle डायरेक्ट किया और 2021 में गुजराती वेब सीरीज़ Pehla Gulzaar को Co-Script और Co-Direct कर के OTT स्पेस में अपनी पहचान बनानी शुरू की। इसी दौर में उन्होंने Vhalo Laage जैसे म्यूज़िक वीडियो भी निर्देशित किए, जिससे उनका नाम इंडी म्यूज़िक और रीजनल कंटेंट सर्किट में चलने लगा।

फिल्मोग्राफी और प्रमुख काम

अंकित सखिया के करियर के कुछ अहम प्रोजेक्ट्स इस तरह हैं:

  • Short Films: Arth, Bahadur, Rame, Escape, Dostaar – जिनके ज़रिए उन्होंने Low-budget, content-driven सिनेमा में हाथ आज़माया।
  • Music Videos: Sabse Pehle (2020), Vhalo Laage (2021) – लोकप्रिय गुजराती गानों पर आधारित म्यूज़िक वीडियो जिनसे उन्हें विजुअल सेंस के लिए पहचान मिली।
  • Web Series: Pehla Gulzaar (2021) – यहां वे director और writer दोनों रूप में जुड़े, जिससे उनकी storytelling और dialogue sense सामने आई।
  • Feature Film: Prem Prakaran (2022) में उन्होंने assistant director के रूप में काम किया, जो उनके लिए बड़े स्क्रीन के सेट का व्यावहारिक अनुभव था।
  • Laalo – Krishna Sada Sahaayate (2025): यह उनकी डेब्यू फीचर फिल्म बतौर निर्देशक-लेखक मानी जा रही है, जिसने गुजराती सिनेमा में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए।

Laalo – Krishna Sada Sahaayate और बड़ी सफलता

Laalo – Krishna Sada Sahaayate एक गुजराती Devotional ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक रिक्शा चालक की कहानी दिखाई गई है जो एक फार्महाउस में फँस जाता है और अपने अतीत के दर्द से जूझते हुए भगवान कृष्ण के अनुभवों के माध्यम से आत्म-खोज और healing की यात्रा करता है। फिल्म में Karan Joshi, Reeva Rachh, Shruhad Goswami और अन्य नए कलाकारों ने काम किया है, और यह लगभग पूरी तरह newcomers की टीम से बनी हुई फिल्म है।

यह फिल्म रिलीज़ के कुछ ही हफ्तों में गुजराती सिनेमा की सबसे बड़ी blockbusters में गिनी जाने लगी, 70–80 करोड़ से ज़्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पार करते हुए 100 करोड़ के ऐतिहासिक आंकड़े की ओर बढ़ रही है, जो Gollywood के लिए अभूतपूर्व माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स और ट्रेड एनालिसिस के मुताबिक, इस एक फिल्म ने 2025 में पूरी इंडस्ट्री के सालाना कलेक्शन से भी ज़्यादा कमाने का रिकॉर्ड बनाने की स्थिति तैयार कर दी है।

अन्य उपलब्धियां और पहचान

फिल्मों के अलावा Ankit Sakhiya एक प्रेरणादायक public speaker भी हैं और TEDx जैसे प्लेटफॉर्म पर What the Lens Can Show You जैसे टॉक दे चुके हैं, जहाँ वे भाषा, विज़न और कहानी कहने की शक्ति पर अपने अनुभव साझा करते हैं। सोशल मीडिया पर भी वे काफी एक्टिव हैं; उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हज़ारों फॉलोअर्स हैं और वे अपनी फिल्मों, शूट, आध्यात्मिक यात्राओं और Personal reflections से जुड़े पोस्ट करते रहते हैं। उन्हें आज एक ऐसे फिल्मकार के रूप में देखा जा रहा है जिसने गाँव से निकल कर, बिना बड़े बजट और बड़े नामों के, सिर्फ कंटेंट, faith और hard work के बल पर क्षेत्रीय सिनेमा में राष्ट्रीय स्तर की चर्चा पैदा कर दी।