Anora Movie Oscar Winner News: एक नहीं बल्कि एक साथ 5 अवार्ड्स पर कसा शिकंजा, मिकी मैडिसन बनी बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड की हक़दार

97th Academy Award 2025 अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित किया गया है। जिसे कॉनन ओ’ब्रायन होस्ट कर रहे हैं। शो की शुरुआत भारतीय समय अनुसार 3 मार्च को सुबह 5:30 बजे की गई थी। कई कैटिगरीज में विजेताओं की घोषणा की जा चुकी है। जिसमें अनोरा फिल्म ने एक बड़ी अचीवमेंट अपने नाम कर ली है। फिल्म को बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया है। चलिए जानते हैं इस दौड़ में और कौन-कौन सी फिल्में थी? किस कैटेगरी में किसे अवार्ड मिला है!

अनोरा फिल्म की बड़ी सफलता | Anora Movie Oscar Winner News

निर्देशक सीन बेकर की फिल्म ‘अनोरा’ ने इस साल के ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री सहित कुल पांच पुरस्कार जीते। यह फिल्म एक लैपडांसर की कहानी को दिखाने का काम करती है. जो एक रूसी प्लेबॉय से प्रेम करने लगती है और आगे चलकर शादी भी करती है। जहां से उन्हें जीवन में कई नई चुनौतियां का सामना करना पड़ता है। क्योंकि उनके परिवार वाले ही उनकी शादी के खिलाफ थे।

फिल्म में मुख्य भूमिका में मिकी मैडिसन ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड जीता। इसके बाद निर्देशक बेकर ने अपनी टीम और सेक्स वर्कर समुदाय का धन्यवाद किया। जिन्होंने फिल्म में बड़ा योगदान दिया था.

अनोरा फिल्म के अलावा ऑस्कर की रेस में ‘विकेड’ एक्ट्रेस सिंथिया एरिवो, एक्ट्रेस कार्ला सोफिया गस्कॉन, ‘एमिलिया पेरेज’, ‘द सब्सटेंस’ एक्ट्रेस डेमी मूर और ‘आई एम स्टिल हियर’ एक्ट्रेस फर्नांडा टोरेस भी शामिल थी. जिनको टक्कर देकर अनोरा ने यह खास उपलब्धि हासिल की है.

ऑस्कर 2025: इन कैटेगरीज में चमके ये सितारे

  • बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले – ‘कॉन्क्लेव’
  • बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले – ‘अनोरा’ (शॉन बेकर)
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन – पॉल ताजेवेल
  • बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म – ‘फ्लो’
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – कीरन कल्किन
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – ज़ो सलदाना (‘एमिलिया पेरेज़’)

97th Academy Award 2025 का लाइव टेलीकास्ट सीधा JioHotstar पर किया गया है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment