बिग बॉस शो देखने से गालियाँ सीख जाउंगी… कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा ने बिग बॉस को लेकर कह दी बड़ी बात

By: महेश चौधरी

Last Update: December 28, 2025 6:17 AM

Apoorva Mukhija Image
Join
Follow Us

सोशल मीडिया पर रिबेल किड नाम से फेमस अपूर्वा मखीजा इन दिनों करण जौहर के रियलिटी शो “द ट्रेडर्स” में दिख रही है। अपूर्वा ने लगे हाथ सलमान खान के बिग बॉस शो का भी जमकर कटाक्ष किया है। इसके बाद सलमान खान के फैंस नाराज है। अपूर्वा ने अपने वीडियो के माध्यम से बिग बॉस रियलिटी शो को गालीबाज शो बताया है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

अपूर्वा मखीजा का बयान – बिग बॉस शो देखने से गालियाँ सीख जाउंगी

मशहूर कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा द ट्रेटर्स में काफी बेहतरीन कर रही है। जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। अपूर्वा ने शो की बढ़ती पापुलैरिटी के साथ अपने यूट्यूब चैनल पर एक रिएक्शन वीडियो अपलोड किया है। जिसमें वह शो में हो रहे क्लेश के बारे में बात कर रही है। वीडियो में आगे अपूर्वा सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस पर भी कटाक्ष कर देती है। वह कहती है कि जब वह छोटी थी तब उसने बहुत ज्यादा रियलिटी शो नहीं देखें। बचपन में जब भी वह बिग बॉस शो देखती थी तो उसकी मां कहती थी कि अगर वह बिग बॉस शो देखेगी तो वह गाली देना सीख जाएगी।

इसके आगे अपूर्वा कहती है कि हालांकि फिर भी मैंने काफी गंदी गालियां देने की आदत लगा ली है। इससे बढ़िया होता की मम्मी मुझे बिग बॉस शो देखने ही देती।

द ट्रेटर्स को बताया बिग बॉस से बेहतर

अपूर्वा मखीजा ने अपने वीडियो में आगे बताया कि करण जौहर का द ट्रेटर्स रियलिटी शो, सलमान खान के बिग बॉस से काफी बेहतर है। अपूर्वा ने द ट्रेटर्स को एक स्मार्ट शो बताया है। जहां दिमाग का इस्तेमाल किया जाता है। फैंस को भी द ट्रेटर्स शो काफी पसंद आ रहा है।

कहां देखें द ट्रेटर्स शो

करण जौहर द्वारा हॉस्टेड द ट्रेटर्स रियलिटी शो 12 जून से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर टेलीकास्ट होना शुरू हुआ है। जिसके अब तक केवल तीन एपिसोड रिलीज हुए हैं। द ट्रेटर्स का हर गुरुवार रात 8:00 बजे नया एपिसोड रिलीज किया जाता है। जिसकी प्राइस बनी एक करोड रुपए है।