जानिए Apple iOS 18 Update में Ai के अलावा और कौन से फीचर होंगे शामिल

Apple iOS 18 Update: आईफोन 16 सीरीज की लॉन्चिंग डेट काफी नजदीक आ चुकी है। 10 सितंबर 2024 को आधिकारिक तौर पर आईफोन 16 सीरीज का अनावरण किया जा सकता हैं। जो iOS 18 पर संचालित होता है। iOS 18 एप्पल का सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है। जो कई कई फीचर्स से लैस होने के साथ-साथ एआई फीचर्स और एप्पल इंटेलिजेंस की भी पेशकश करता है। यह एप्पल यूजर्स को शानदार अनुभव और नए फीचर्स इस्तेमाल करने की सुविधा देता है।

Apple iOS 18 Update

आईफोन 16 सीरीज में A17 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिलेगा। जो अपने पुराने प्रोसेसर की तुलना में काफी एडवांस और पावरफुल होगा। यह मल्टीप्ल एप्लीकेशंस को एक साथ रन करने और शानदार गेमिंग अनुभव देने के लिए जिम्मेदार है। जिसको लेकर एप्पल यूजर काफी एक्साइटमेंट में है।

iOS 18 Security Updates : iOS 18 को काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ सुरक्षा फीचर्स को भी ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जो यूजर की निजता और सुरक्षा को साइबर खतरों से बचाने के लिए कामगार होगा।

Dynamic Island: आईफोन के डायनामिक आइसलैंड को ओर विस्तारीत किया गया है। जो यूजर्स को एक साथ कई अप्लीकेशन और टास्क के साथ इंटरेक्ट करने की सुविधा देता है। जैसे टाइमर या अलार्म सेट करना, म्यूजिक कंट्रोल वॉइस रिकॉर्डिंग आदि।

iOS 18 Camera Quality: एप्पल iOS 18 में कैमरा क्वालिटी एक नया अनुभव देगी। 16 सीरीज में कैमरा क्वालिटी में काफी हद तक सुधार किया गया है। जो कम लाइट और रात्रि में भी फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग में शानदार अनुभव देगा।

iOS 18 Design Updates: आईफोन 18 के डिजाइन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। होम स्क्रीन पर एप्लीकेशन काफी आकर्षक और यूजर फ्रेंडली होंगे।

Ai Powered Features: आईफोन लगातार अपने डिवाइसेज को एआई और जनरेटिव एआई से लैस करने में अग्रणी रहा है। iOS 18 में भी फोटो क्वालिटी से लेकर लैंग्वेज ट्रांसलेट और अन्य कई एआई फीचर्स देखने को मिलेंगे।

iOS 18 Supported Devices 

बता दें, iOS 18 एप्पल के उन सभी मोबाईल्स को सपोर्ट करेगा जो डिवाइस iOS 17 पर चलते हैं। इसके अलावा आईफोन X, आईफोन XR भी iOS 18 को सपोर्ट करने में सक्षम है। जो साल 2018 में लॉन्च किए गए थे। आईफोन 11 के नए मॉडल भी iOS 18 को सपोर्ट कर सकते हैं.

iOS 18 अपडेट कैसे करें

आईओएस 18 को अपडेट करने के लिए आईफोन को वाई-फाई से कनेक्ट करके नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • मोबाइल कम से 40% चार्ज हो.
  • मोबाइल में अच्छा इंटरनेट कन्नेक्शन हो।
  • सेटिंग्स > सामान्य > सॉफ्टवेयर
  • iOS 18 update प्रक्रिया पूरी होने तक इन्तजार करें।
  • मोबाईल ऑटोमेटिक रिस्टार्ट होकर फिर से शुरु हो जायेगा।
Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment