Apple iPhone 16 Downside: शानदार फीचर्स के साथ आईफोन में छिपी हैं ये बड़ी कमियां

Apple iPhone 16 Downside: आईफोन 16 सीरीज की आधिकारिक तौर पर घोषणा हो चुकी है। जिन्हें खरीदने के लिए लोगों 20 सितंबर का बेसब्री से इंतजार है। मगर 16 सीरीज में कुछ ऐसी खामियां (Apple iPhone 16 Downside) भी हैं। जो कंपनी को बडा नुकसान करा सकती हैं। ग्राहक इन खामियों के चलते आईफोन से एंड्रॉयड की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। आईए उन खामियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

iPhone 16 Series

आईफोन 16 को 20 सितंबर से सभी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिनके लिए लाखों ग्राहकों की पहले से ही कतार लगी होगी। एप्पल ने आईफोन 16 सीरीज लॉन्च करते समय एप्पल इंटेलिजेंस और कैमरा फीचर्स पर काफी जोर दिया है। जो कुछ हद तक ठीक भी है। मगर iPhone 16 series में कुछ ऐसी खामियां भी है। जो न सिर्फ ग्राहकों के लिए बल्कि कंपनी के लिए भी एक बड़ा नुकसान साबित हो सकती है।

एप्पल इंटेलिजेंस फीचर में अनियमितता

एप्पल द्वारा आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करते समय एप्पल इंटेलिजेंस फीचर को प्राथमिक रूप से हाइलाइट किया गया है। आजकल सभी गैजेट्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को काफी महत्व दिया जा रहा है। जो ग्राहकों को काफी ज्यादा आकर्षित करते हैं। एप्पल इंटेलिजेंस फीचर बेसक आईफोन 16 सीरीज में दिया जा रहा है। मगर कंपनी ने साफ तौर पर घोषणा कर दी है, कि यह फीचर फिलहाल सिर्फ एक ही भाषा में सपोर्ट करेगा। जिसके चलते यूजर्स को अपनी मूल भाषा में इसे इस्तेमाल करने की सुविधा नहीं मिलेगी। जो कहीं ना कहीं यूजर्स के लिए एक बड़ी समस्या होगी। लगभग 1 साल बाद यह फीचर दूसरी भाषाओं में सपोर्ट करेगा।

कैमरा में बडा अपग्रेड नहीं

आईफोन 16 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। जो आईफोन 15 में भी उपलब्ध था। हालांकि 16 सीरीज का 48 मेगा पिक्सल कैमरा फ्यूजन के साथ दिया गया है। जो 2X जूम की क्षमता रखता है। साथ ही अल्ट्रावाइड सेंसर से माइक्रो शॉर्ट्स की सुविधा मिलती है। मगर इस छोटे से अपग्रेड के लिए ग्राहकों को अपनी जेब खाली करना न्याय संगत नहीं लगता। और आईफोन 16 सीरीज को लेकर ग्राहकों में अरुचि पैदा करता है।

कमजोर बैटरी प्रदर्शन

एप्पल के प्रोडक्ट्स में हमेशा से ही कम बैटरी बैकअप की समस्या रही है। जो आईफोन 16 सीरीज में भी दूर नहीं होगी। लॉन्चिंग के दौरान 16 सीरीज के सभी फीचर्स को आवश्यक समय और स्क्रीन टाइम दिया गया है। मगर बैटरी की क्षमता और प्रदर्शन को लेकर ज्यादा डिटेल में जानकारी नहीं दी गई। जहां एक ओर सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां लंबे समय तक बैटरी बैकअप की सुविधा देने की कोशिश में लगी है। वही एप्पल लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहा है। जो कहीं ना कहीं ग्राहकों को आईफोन से एंड्रॉयड की ओर धकेलने का काम करेगी।

डिज़ाइन में मामूली बदलाव

एप्पल लंबे समय से अपने आईफोन में वही एक जैसा लुक और डिजाइन देता आया है। जिसके चलते लोग ऊब से गए हैं। हालांकि 16 सीरीज में कैमरा में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलता है। मगर यह ग्राहकों के लिए काफी नहीं है। एक जैसे डिजाइन के चलते ग्राहक किन्हीं दो मॉडल के बीच कुछ खास अंतर नहीं कर पाते। बेस और प्रो सीरीज में सिर्फ कैमरा डिजाइन में मामूली अंतर नजर आता है। बाकी सब कुछ एक जैसा लगता है। जबकि दूसरी ओर अन्य स्मार्टफोन में अपना एक खास यूनिक डिजाइन मिलता है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment