Apple iPhone News: एप्पल फैंस के लिए झटका ये पॉपुलर मॉडल हुए बंद

By: khabardaari.com

On: Friday, September 13, 2024 5:42 AM

Apple iPhone News
Google News
Follow Us

Apple iPhone News: एप्पल ने 9 सितंबर 2024 को आईफोन 16 सीरीज को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। जिसके 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर और 20 सितंबर से लाइव सेल शुरू की जाएगी। मगर इसके साथ ही एप्पल ने पुराने एप्पल यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। जानकारी के लिए बता दे, एप्पल ने अपने पुराने लेटेस्ट आईफोन और कुछ अन्य एसेसरीज को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। इन्हें एप्पल की ऑफिशल वेबसाइट और स्टोर से भी हटा दिया गया है। जिनमें आईफोन 13 से आईफोन 15 के कई मॉडल शामिल है। ऐसे में इन मोबाइल यूजर्स को चिंता हो रही है कि क्या इन्हें सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा? और उनके मोबाइल यूजर एक्सपीरियंस में क्या कुछ बदलने वाला है ? आईये इस बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

एप्पल ने किया कई आईफोन्स को डिस्कंटीन्यू

ताजा जानकारी के मुताबिक एप्पल ने आधिकारिक वेबसाइट और एप्पल स्टोर से आईफोन 13 आईफोन, 14 प्लस, आईफोन 15 प्रो और 15 प्रो मैक्स मॉडल को हटा दिया है। अब इन्हें आधिकारिक सोर्सेस से नहीं खरीदा जा सकता। इसके बाद एप्पल स्टोर पर आईफोन SE से ऑप्शन शुरू होते हैं। और आईफोन 16 प्रो मैक्स तक विकल्प उपलब्ध है। 

अब कहां से खरीद सकेंगे ग्राहक

भले ही एप्पल द्वारा इन मोबाइल्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है. मगर फिर भी इन्हें खरीदने वाले कस्टमर्स की कमी नहीं है. बता दे, डिस्कंटीन्यू किये गए सभी मोबाइल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा एप्पल के ऑफलाइन स्टोर और सेकंड हैंड स्मार्टफोन विक्रेता स्टोर पर उपलब्ध होंगे। एप्पल मोबाइल के साथ-साथ कम्पनी ने MagSafe वॉलेट के Fine Woven वर्जन को हटा दिया है. साथ ही Fine Woven केस भी डिस्कंटीन्यू किये जाने की खबरें है।

मिलता रहेगा सॉफ्टवेयर अपडेट

एप्पल द्वारा अचानक से मोबाइल को डिस्कंटीन्यू करने की खबर से हम सभी वाकिब है। एप्पल जब भी अपना कोई नया मोबाइल या प्रोडक्ट लांच करता है तो उसके कुछ पुराने मॉडल को डिस्कंटीन्यू कर देता है। जैसे की आईफोन 16 को लांच होने के साथ ही 13, 14 और 15 सीरीज के कुछ मॉडल डिस्कंटीन्यू किये गए हैं। 

एप्पल द्वारा डिस्कंटीन्यू किये गए कई मोबाइल्स में एप्पल इंटेलिजेंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स उपलब्ध है। जो नियमित रूप से जारी रहेंगे। इसके साथ ही एप्पल के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और अपडेट्स भी इन मोबाइल्स में रिलीज किये जाएंगे। जिनका इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल को अपडेट करना होगा। यानी डिस्कंटीन्यू किये गए मोबाइल यूजर्स के लिए चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। इन्हें नियमित रूप से सभी सर्विसेज और सुविधाएं मिलती रहेगी। 

एप्पल डिस्कंटीन्यू मोबाइल खरीदे या नहीं

एप्पल के डिस्कंटीन्यू मोबाइल्स की आखिरी यूनिट तक बिक्री जारी रहेगी। जिसके लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर विजिट करना होगा। हालही में आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की गई है। जिसके बाद पुराने मॉडल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है। और डिस्कंटीन्यू होने के चलते और भी ज्यादा डिस्काउंट दिया जाएगा। ऐसे में इन मोबाइल्स को खरीदना एक फायदेमंद कदम होगा। आसान शब्दों में कहे तो बेशक इन मोबाइल को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है, मगर उनकी वैल्यू आज भी बरकरार है।

Leave a Comment