फिल्म में हीरोइन बनाने का झांसा देकर Arushi Nishank से ठगे 4 करोड़, विक्रांत मैसी का भी कनेक्शन आया सामने! जानिए क्या है पूरा मामला

By: महेश चौधरी

Last Update: December 28, 2025 6:30 AM

Arushi Nishank
Join
Follow Us

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी और अभिनेत्री Arushi Nishank ने अपने साथ करोड़ों की धोखाधड़ी होने का दावा किया है। उनका कहना है कि दो प्रोड्यूसर्स ने उन्हें झांसे में लेकर भारी रकम ठग ली है। उन्हें फिल्म में हीरोइन का रोल देने और फिल्म से होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा देने का वादा करके जाल में फसाया गया और लगभग चार करोड रुपए की राशि लूट ली गई है। आरुषि के आरोपों पर आरोपियों की प्रतिक्रिया भी आई है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

अभिनेत्री Arushi Nishank के साथ 4 करोड़ की धोखाधड़ी

आरुषि निशंक ने बताया की कथित प्रोड्यूसर्स मानसी वरूण बागला और वरूण प्रमोद कुमार दोनों ने देहरादून स्थित आवास में उसके (आरुषि) साथ मीटिंग की और अपने आप को “मिनी फिल्मस प्रालि” का डायरेक्टर बताते हुए परिचय दिया। अभिनेत्री के आरोपों के मुताबिक दोनों आरोपियों ने ‘आंखों की गुस्ताखियां’ फिल्म बनाने की बात कहीं। जिसमें शनाया कपूर और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में होंगे। साथ ही आरुषि भी 5 करोड़ का निवेश करके फिल्म में मुख्य भूमिका (हीरोइन) में काम कर सकती है. जिसके बाद फिल्म की कमाई का 20% भी Arushi Nishank को मिलेगा। इस बातचीत के बाद आरुषि ने निवेश करने के लिए हाँ कह दी. जहाँ से इस धोखाधड़ी की कड़ियाँ जुड़ना शुरू हुई.

9 अक्टूबर 2024 को आरुषि ने MOU साइन किया और 10 अक्टूबर 2024 को आरुषि ने दोनों प्रोड्यूसर्स को दो करोड रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी। इसके बाद दोनों ने नए-नए बहाने बनाकर कुल चार करोड रुपए और वसूल लिए। 

आरुषि और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी 

लगभग 4 करोड रुपए देने के बावजूद Arushi Nishank को न ही फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई और ना ही उसे फिल्म से जुड़ी किसी एक्टिविटी में शामिल किया गया। धोखाधड़ी का शक होने पर, जब आरुषि ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने बताया कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। बाकी की शूटिंग यूरोप में की जाएगी और उसकी जगह किसी दूसरी अभिनेत्री को कास्ट कर लिया गया है। इसके बाद आरुषि ने अपने पैसे की वापस मांग की तो उसे और उसके परिवार को जान से मारने और बदनाम करने की धमकियां दी गई और उसे मानसिक रूप से प्रस्तावना का सामना करना पड़ा। 

आरोपों को आधार बनाकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए दोनों प्रोड्यूसर्स ने इन्हें झूठ और अभिनेत्री Arushi Nishank की एक बड़ी चाल बताई है। अब असलियत क्या है..  यह तो पुलिस की जांच पड़ताल पूरी होने पर ही पता चलेगा।