कौन है अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ? कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की थी फेसबुक पोस्ट, हो गए गिरफ्तार!

By: महेश चौधरी

Last Update: May 18, 2025 9:54 AM

Ashoka University professor Ali Khan Mahmudaba arrested | अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद गिरफ्तार
Join
Follow Us

अशोका विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान पढ़ाने वाले अली खान महमूदाबाद को ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग पर टिप्पणी करने के बाद गिरफ्तार किया गया है। अली खान ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर फेसबुक पोस्ट की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी। हालांकि अली खान ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है। चलिए जानते हैं अली खान महमूदाबाद कौन है और इन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया है….

Ashoka University professor Ali Khan Mahmudaba arrested | अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद गिरफ्तार
Image : अली खान महमूदाबाद | Credit : Khabardaari.com

अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद गिरफ्तार

हरियाणा स्थित अशोका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और राजनीति विज्ञान के शिक्षक अली खान को भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। उनके वकील ने बताया कि अली के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महासचिव योगेश जठेरी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है।

42 वर्षीय अली खान पर आरोप है कि उन्होंने सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। इसके साथ ही सशस्त्र विद्रोह या विध्वंसक गतिविधियों को उकसाने और धार्मिक विश्वासों का अपमान करने का आरोप लगाया जा रहा है।

कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर फेसबुक पर की थी पोस्ट

अली खान महमूदाबाद ने ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर 8 मई को एक फेसबुक पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने  हिंदुत्व विचारधारा से जुड़े लोगों द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफ करने को विडंबनापूर्ण बताया था। इसके बाद उन्हें पुलिस द्वारा समन भेजा गया था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

आखिर कौन है अली खान महमूदाबाद ?

अली खान महमूदाबाद का जन्म 2 दिसंबर 1982 को हुआ था। उनके पिता का नाम आमिर मोहम्मद खान है। जो महमूदाबाद के राजा के रूप में जाने जाते हैं। आमिर मोहम्मद खान ने “शत्रु संपत्ति अधिनियम” के तहत सरकार द्वारा जप्त की गई उनकी पैतृक संपत्ति को दोबारा हासिल करने के लिए लगभग 40 सालों तक कानूनी लड़ाई लड़ी थी। अली मोहम्मद आमिर खान के इकलौते पुत्र थे। आमिर खान के आखिरी शासक राजा भी थे। भारत विभाजन से पहले वह मुस्लिम लीग के लंबे समय तक कोषा-अध्यक्ष और प्रमुख वित्त पोशक भी रहे थे।

अली खान ने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा ला मार्टनियर लखनऊ से पूरी की थी। इसके बाद वे किंग्स कॉलेज स्कूल में पढ़ने के लिए इंग्लैंड चले गए। 2001 में उन्होंने विंचेस्टर कॉलेज से स्नातक की डिग्री पूरी की और यूनाइटेड किंगडम के कैंब्रिज विश्वविद्यालय से PHD की उपलब्धि प्राप्त है। वह मौजूदा समय में हरियाणा के अशोका विश्वविद्यालय में राजनीतिक विज्ञान के शिक्षक और प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।

Leave a Comment