बॉबी देओल की सुपरहिट वेब सीरीज आश्रम का तीसरा सीजन (पार्ट-2) दर्शकों के बीच चर्चा में है। जिसमें बाबा निराला का खेल खत्म होने की राह पर चल रहा है। इस सीजन में पहले से ज्यादा सस्पेंस ड्रामा और ट्वीट देखने को मिला है। जिससे दर्शक आखिरी तक डटे रहने के लिए मजबूर हो जाते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आश्रम 3 किस प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है और सीजन 3 पार्ट 2 में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा, तो यह लेख पूरा पढ़ें।
आश्रम 3 किस प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है
हाल ही में आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 भी रिलीज कर दिया गया है। जिसका ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर पर लुफ्त उठा सकते हैं।
आश्रम वेब सीरीज का पहला सीजन 28 अगस्त 2020 को रिलीज हुआ था। जो दर्शकों को जबरदस्त पसंद आया। इसका डायरेक्शन प्रकाश झा द्वारा किया गया है । सीरीज में बॉबी देओल, चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, तृषा चौधरी, दर्शन कुमार और अनुरीता झा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में है।
आश्रम सीजन 3 पार्ट 2
आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 में बाबा निराला का खेल खत्म होने की लगभग पूरी व्यवस्था हो चुकी है। मगर फिर भी वह पम्मी और उसके साथियों से एकदम आगे चल रहा है। पम्मी ने बाबा निराला पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। मगर पम्मी का यह दांव उल्टा पड़ गया और उसे ही जेल हो गई। पम्मी एक बार फिर बाबा की सच्चाई का पर्दाफाश करने की योजना के साथ बाबा की सेवा में लग चुकी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की पम्मी इस बार कामयाब होगी या हमेशा की तरह वह खुद ही उसकी चाल में फंसेगी।