अवतार 3 (Avatar 3) फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जो उम्मीदों से कहीं ज्यादा बेहतर है। यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है। जो न केवल अपनी फ्रेंचाइज़ी, बल्कि बेहतरीन कहानी, विज़ुअल्स और एडवांस फिल्ममेकिंग टेक्नोलॉजी के कारण भी चर्चा में है। अवतार 3 सिनेमाई दुनिया में कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। चलिए फिल्म के तकनीकी पहलुओं पर चर्चा करते हैं।
Avatar 3 की एडवांस फिल्ममेकिंग टेक्नोलॉजी
अवतार 3 फिल्म में इस्तेमाल की गई तकनीकी फिल्म इंडस्ट्री के लिए क्रांतिकारी साबित होगी। फिल्म की सबसे खास तकनीकी अंडरवॉटर परफॉर्मेंस कैप्चर (underwater performance capture) हैं। जिसके इस्तेमाल से फिल्म के पानी के अंदर के सीन शूट किए गए हैं। यह पहली बार है जब असली पानी में कलाकारों की परफॉर्मेंस रिकॉर्ड की गई है। फिल्म निर्माता जेम्स कैमरून ने बताया कि पानी के सीन शूट करने के लिए लगभग ढाई लाख गैलन पानी की क्षमता वाला एक बड़ा टैंक तैयार किया गया था। जिसमें कलाकारों ने काफी कठिन ट्रेनिंग के बाद सीन शूट किए हैं। इस तरह के सीन शूट करने के दौरान सबसे बड़ी मुसीबत थी कि कलाकारों द्वारा सांस लेने पर जो पानी के बुलबुले बनते हैं, कैमरा उन्हें भी कैप्चर करता है।

इसके अलावा फिल्म में वर्चुअल प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी का भी खूब इस्तेमाल हुआ है। इस तकनीकी के जरिए शूटिंग के साथ ही वर्चुअल सेट और कैरेक्टर्स को लाइव मॉनिटर करते थे। जिससे हर सीन और विजुअल बेहतरीन और वास्तविक अनुभव देने वाला बना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में एआई आधारित फेशियल कैप्चर सिस्टम भी इस्तेमाल किया गया है। जिसकी मदद से कलाकारों के चेहरे के हर बारीक से बारीक हाव-भाव और हेलमेट पर लगे कैमरों के जरिए कैप्चर किया गया। जिससे Na’vi जैसे काल्पनिक किरदार को भी इंसानों जैसे हाव-भाव के साथ स्क्रीन पर दिखाना संभव हुआ है। जो ट्रेलर में भी काफी रियलिस्टिक लग रहा है।।
कब होगी अवतार 3 रिलीज
अवतार 3 यानी अवतार फायर एंड एस का ट्रेलर रिलीज करने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। यह फिल्म 19 दिसंबर 2025 में रिलीज होगी। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में सैम वर्थिंगटन, ज़ो सलदाना, सिगोरनी वीवर, और स्टीफन लैंग नजर आएंगे