बागी 4 का नया पोस्टर जारी, विलेन की भूमिका निभाएंगे बॉलीवुड के खलनायक, मगर हेरोइन का सस्पेंस बरकरार, जानें कब होगी फिल्म रिलीज

पिछले महीने ही टाइगर श्रॉफ की सुपरहिट फिल्म बागी की चौथी किस्त यानी बागी 4 का पोस्टर जारी किया गया था। जिसमें टाइगर श्रॉफ काफी वायलेंस अंदाज में नजर आ रहे आए। अब फिल्म में का दूसरा पोस्ट भी सामने आ चुका है। जिससे फिल्म के विलेन की जानकारी मिली है। बागी 4 के दूसरे पोस्ट में बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त नजर आ रहे हैं। जिसमें वह भी काफी खूनी अंदाज में एक लड़की की लाश अपनी गोद में लिए बैठे हैं। ऐसा लगता है कि यह लड़की उनकी प्रेमिका या खास है। जिसकी मौत के बदले की भावना में खलनायक आक्रोश में है। आइए जानते हैं बागी 4 फिल्म कब रिलीज होगी? और इसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।

बागी 4 में विलेन कौन है? 

संजय दत्त ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बागी 4 का दूसरा पोस्टर जारी किया है। जिसमें वे काफी वायलेंस अंदाज में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनकी गोद में एक लड़की की डेड बॉडी पड़ी है। जो पूरी तरह से खून से लथपथ है। हालांकि इस लड़की का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा। जो दशकों में काफी सस्पेंस क्रिएट करता है। संजय दत्त ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है “हर आशिक विलन होता है।” जिससे एक बात तो साफ हो जाती है, की फिल्म में संजय दत्त विलेन के किरदार से दर्शकों का तगड़ा मनोरंजन करने वाले हैं। एक तरफ एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ तो दूसरी और बॉलीवुड के खलनायक दोनों को पर्दे पर देख दर्शकों की सीटियों और तालियों से सिनेमा हॉल गूंज उठाएंगे।

18 नवंबर को बागी फिल्म की शूटिंग की घोषणा के साथ ही पहला पोस्टर रिलीज किया गया था। जिसमें टाइगर श्रॉफ काफी वल्गर अंदाज में वॉशरूम की कमोड पर बैठे हैं। उनके एक हाथ में चाकू तो दूसरे हाथ में दारू की बोतल नजर आ रही है। पीछे की दीवार पर खून के निशान और आगे पड़ी लाश, इस बात की ओर संकेत करती है की फिल्म में जबरदस्त वायलेंस और मारकाट देखने को मिलेगी।

बागी 4 की स्टार कास्ट 

बागी 4 फिल्म में मुख्य स्टार कास्ट के तौर पर टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म में अर्नोब खान अकिब, मोहम्मद तालिब, रचित जादौन, पार्थ सिद्धपुरा और प्रणब चौहान सहायक भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की हीरोइन को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। बागी और बागी 3 में श्रद्धा कपूर ने हीरोइन की भूमिका निभाई थी। जिसके आधार पर दावे किए जा रहे हैं कि बागी 4 में भी श्रद्धा कपूर हीरोइन के तौर पर नजर आ सकती है।

फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। जिसका डायरेक्शन ए. हर्ष द्वारा किया जाएगा।

बागी 4 कब रिलीज होगी

फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का पोस्टर जारी करने के साथ-साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा हटा दिया है। यह फिल्म अगले साल 5 सितंबर 2025 को थियेटर्स में रिलीज की जाएगी। जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले बागी फ्रेंचाइजी के तीनों भाग ब्लॉकबस्टर रहे हैं।

बागी फ्रेंचाइजी के तीनों भागों ने किया था कमाल

साल 2016 में बागी फिल्म के साथ बागी फ्रेंचाइजी की शुरुआत हुई। जिसमें टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी ने जबरदस्त एक्शन, स्टंट और दिलचस्प कहानी से दर्शकों का तगड़ा मनोरंजन किया। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही जिसे लगभग 129 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद बागी 2 फिल्म रिलीज की गई। यह फिल्म भी कमाल कर गई। जिसमें मनोज बाजपेयी भी नजर आए थे। बागी 2 फिल्म ने 259 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया।

साल 2020 में बागी 3 में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। मगर फिल्म कॉविड-19 महामारी के दौरान रिलीज होने के चलते कमजोर पड़ गई। बावजूद इसके फिल्म ने 137 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बागी 4 बागी फ्रेंचाइजी के रुतबें को बरकरार रख पाती है या फिर टाइगर श्रॉफ की दूसरी फिल्मों की तरह दर्शकों को निराश होना पड़ेगा।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment