Baby John Review in Hindi: सलमान का कैमियो देख हो गया पैसा वसूल, जानें कैसी है वरुण की बेबी जॉन

Baby John Review : क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को वरुण धवन स्टारर बेबी जॉन फिल्म रिलीज कर दी गई है। जिसे दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म महिला सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए तैयार की गई है। जिसमें इमोशंस, एक्शन, म्यूजिक और मसालेदार एंटरटेनमेंट का जबर्दस्त तालमेल बिठाया गया है।

फिल्म में सलमान खान का कैमियो रोल भी है। जो दर्शकों का दिल जीत गया। यह फिल्म कलीस के डायरेक्शन का एक शानदार नमूना थी। जिसमें एटली कुमार का स्टाइल इसे और ज्यादा बेहतर बनाता है।

Baby John Review in Hindi

बेबी जॉन फिल्म को वरुण धवन के करियर की सबसे बेहतर फिल्म बताया जा रहा है। जिसमें उन्होंने पुलिस ऑफिसर सत्या के किरदार के साथ न्याय करते हुए एक अच्छे पिता और एक मजबूत संरक्षक की भूमिका निभाई है।

फिल्म तेजी से अपनी कहानी की डोर पकड़ती है और जल्द ही दर्शकों का क्लाइमेक्स से मनोरंजन शुरू होता है। फिल्म महिला सुरक्षा और बच्चों की तस्करी जैसे संवेदनशील मुद्दों की कहानी से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए प्रेरणा का स्रोत बनी है। जिसमें एटली कुमार ने भी अपनी अनोखी फिल्म निर्माण कला का परिचय दिया है।

फिल्म का डायरेक्शन काफी बेहतरीन ढंग से किया गया है। इसके अलावा फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक दर्शकों के सस्पेंस को बढ़ाने का काम करता है। राजपाल की कॉमेडी दर्शकों के मनोरंजन में अच्छा सहयोग करती है।

सलमान खान का कैमियो रहा खास

https://twitter.com/riyanshijat1995/status/1871745644429525477

कलीस ने फिल्म में सलमान खान का कैमियो कराकर फिल्म को एक तगड़ा टच दिया है। दर्शकों को सलमान खान का कैमियो इतना पसंद आया है कि लोगों ने वरुण धवन के एक्शन को भी सलमान खान के एक्शन के आगे फीका बता दिया। सलमान खान पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के क्लाइमेक्स की तरह बिना ग्रेविटी की चिंता किये गुंडो को अच्छा सबक सिखाते हैं।

कलाकारों का अभिनय कैसा है?

जैकी श्रॉफ ने भी विलेन के किरदार में जान डाल दी है। उनकी ताकतवर मौजूदगी ने फिल्म को जीवंत कर दिया। कीर्ति सुरेश का रोल भी काफी बेहतरीन रहा। उनका स्क्रीन प्रेजेंस हमेशा ही कमाल का रहता है। जारा ने एक मासूम लड़की के किरदार में दर्शकों का दिल जीत लिया। जो बेहद सजीव लगती है।

Baby John Budget

बेबी जॉन फिल्म का कुल बजट लगभग 85 करोड़ बताया जा रहा है। हालांकि फिल्म ने पहले दिन बजट की तुलना में नाम मात्र कमाई की है। फिल्म का पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन केवल 0.65 करोड़ हुआ।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment