फेमस गायक हिमेश रेशमिया ने 2022 में अपनी Badass Ravikumar Film Release Date की घोषणा की थी। मगर किन्हीं कारणों के चलते फिल्म अटक गई और दर्शकों को लगा कि अब यह फिल्म रिलीज नहीं होगी। मगर अब 3 साल बाद गायक ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी कर हलचल मचा दी है। इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट से भी पर्दा उठ चुका है। यह फिल्म 80 के दशक की शैली के रेट्रो एक्शन म्यूजिक का वादा करती है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Table of Contents
बैडएस रविकुमार फिल्म कास्ट (Badass Ravikumar Film Release Date)
हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार फिल्म का डायरेक्शन कीथ गोम्स (Keith Gomes) द्वारा किया गया है। जबकि फिल्म के निर्माता स्वयं हिमेश रेशमिया है। जिसमें हिमेश के साथ फेमस डांसर प्रभु देवा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जबकि फिल्म की कहानी कौशल वेद बक्शी द्वारा लिखी गई है।
बैडएस रविकुमार फिल्म पोस्टर (Badass Ravikumar Film Motion Poster)
हिमेश रेशमिया ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी करते हुए जानकारी दी है, कि फिल्म का ट्रेलर 5 जनवरी 2025 को आने वाला है। 3 साल पहले फिल्म का टीजर जारी किया गया था। इसके बाद से ही फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जो अब कहीं जाकर पूरा होने वाला है।
बैडएस रविकुमार फिल्म कब रिलीज होगी
हिमेश ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी।
कैसी है फिल्म बैडएस रविकुमार की कहानी
म्यूजिक इस फिल्म का अहम हिस्सा होगा। जिसमें हिमेश बदमाश रवि कुमार के किरदार में होंगे। जो अपने अनोखे अंदाज और विश्वशनीय क्षमताओं के चलते फेमस है। रविकुमार अपराधियों से लड़ते हुए समाज को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे।