बी हैप्पी फिल्म रिव्यू : रेमो की एक और दमदार फिल्म रिलीज़, जानिए क्या है फिल्म की कहानी और रिव्यू

By: महेश चौधरी

On: Sunday, March 16, 2025 10:38 AM

बी हैप्पी फिल्म रिव्यू 
Google News
Follow Us

बी हैप्पी फिल्म रिव्यू : फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने एक और डांस ओरिएंटेड फिल्म “बी हैप्पी” पेश की है। इससे पहले रिमो ने एबीसीडी फ्रेंचाइजी और रेस 3 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। बी हैप्पी फिल्म भी डांस थीम में तैयार की गई है। जिसमें अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। बाप बेटी के रिश्ते में बनी यह फिल्म इमोशन और डांस कला का जबर्दस्त तालमेल बिठाती है। अगर आप भी बी हैप्पी फिल्म देखने की इच्छा रखते हैं तो पहले आपको बी हैप्पी फिल्म रिव्यू पढ़ लेने चाहिए।

बी हैप्पी फिल्म की कहानी क्या है 

फिल्म की कहानी काफी इमोशनल है। जिसमें एक पिता पुत्री (शिव-धारा) के रिश्ते को काफी बेहतरीन अंदाज में पेश किया गया है। धारा की मां के गुजर जाने के बाद पूरी जिम्मेदारी शिव के कंधों पर आ जाती है। धारा का सपना है कि वह देश की सबसे बेहतरीन डांसर बने। लेकिन शिव उसे सिर्फ एक शौक के रूप में देखते हैं। डांस कला में माहिर धारा जब स्कूल में फर्स्ट आती है तो शिव भी थोड़ा सोच विचार करता है। इसी दौरान डांस एकेडमी की मालकिन मेगा धारा की मदद करती है और उसे उसके लक्ष्य तक पहुंचने में पूरा सहयोग करती है। इसी सफर को फिल्म में उतार-चढ़ाव के साथ दिखाया गया है। जो दर्शकों का दिल जीत लेगी।

बी हैप्पी फिल्म रिव्यू 

रेमो डिसूजा ने डायरेक्शन में जी जान लगा दी है। फिल्म की कहानी काफी बेहतरीन तरीके से बुनी गड़ी गई है। मगर स्क्रीन प्ले थोड़ा कमजोर पड़ गया। पिता पुत्री के खूबसूरत रिश्ते और स्ट्रगल को अच्छे से उगेरा गया है। मगर फिल्म की कहानी आसानी से प्रिडिक्टेबल है। जिसके चलते दर्शकों की दिलचस्पी कम होने लगती है। 2 घंटे लंबी यह फिल्म दर्शकों को कुछ भी नया अनुभव देने में नाकाम रहती है। हालांकि फिल्म में सबसे बड़ी खूबी इसकी डांस काला है। जिसमें देश-दुनिया के एक से बढ़कर एक डांसर को देखने का मौका मिला है। 

फर्स्ट हाफ कमजोर लगने के बावजूद जब फिल्म की कहानी रफ्तार पकड़ती है, तो दूसरा भाग जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों का ध्यान खींचता है। फिल्म की एंडिंग काफी बेहतरीन ढंग से की गई है। जो आखिर में दर्शकों  को अच्छा संदेश देती है।

कलाकरो का प्रदर्शन कैसा है 

अभिषेक बच्चन ने सिंगल फादर के किरदार को पूरी तरह से निभाया है। जो दर्शकों को सीधे रूप से इमोशनल डोज देते हैं। इसके अलावा चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में इनायत वर्मा ने भी अपनी भूमिका पूरी शिद्दत से निभाई है। बाकी नोरा फतेही ने और हरलीन सेठी ने सहायक भूमिका में फिल्म को आगे बढ़ाने का काम किया है। ओवरऑल सभी कलाकारों का अभिनय लाजवाब है।

फिल्म देखे या नहीं 

अगर आप डांस के दीवाने हैं और रेमो डिसूजा की कोरियोग्राफी की दीवानगी है तो आपको जरूर यह फिल्म देखनी चाहिए। हालांकि फिल्म टेक्निकल टर्म में आपको नाखुश कर सकती है।

Leave a Comment