Best Hindi Crime Thriller Web Series: कलेजे में दम हो तो ही देखना ये वेब सीरीज

इस बात में कोई दोहराय नहीं की OTT पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज उपलब्ध है। जो दर्शकों का वीकेंड मजेदार बना सकती है। मगर क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज का अपना एक अलग ही मजा है। जिसमें न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन होता है, बल्कि समाज को करीब से समझने का भी मौका मिलता है। और आसपास हो रही अपराधिक घटनाओं से सजक रहने की सलाह मिलती है। ऐसे ही कुछ Best Hindi Crime Thriller Web Series List हम आपके लिए लाए हैं। जो आपके वीकेंड को मजेदार बना देगी।

Best Hindi Crime Thriller Web Series List

स्कूपNetflix
अफसोसMX Player
मुखबिर द स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई ZEE5
अनदेखी फ्रेंचाइजीसोनी लिव

स्कूप (Scoop Web Series On Netflix)

स्कैम 1992 के डायरेक्टर हंसल मेहता द्वारा निर्देशित स्कूप वेब सीरीज जून 2023 में रिलीज की गई थी। जो दर्शकों को खूब पसंद आई है। यह वेब सीरीज एक क्राइम रिपोर्टर जिग्ना वोरा की जिंदगी को करीब से दिखाने का काम करती है। जिसपर अपने ही कलीक की हत्या करने का इल्जाम है और अपने आपको बेगुनाह साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है। जिसके साथ सीरीज आगे बढ़ती है और दर्शकों को एक रोमांचक कहानी में डूबे रहने के साथ मनोरंजन मिलता है।

अफसोस (MX Player)

अफसोस वेब सीरीज नकुल नाम के एक ऐसे किरदार को केंद्र में रखकर तैयार की गई है, जो अपने आप को खत्म करने की 11 बार नाकाम कोशिश कर चुका है। आखिरकार परेशान होकर वह एक एजेंसी को अपने आप को खत्म करने का जिम्मा सौंपता है। मगर उसकी यह कोशिश भी नाकाम हो जाती है। और इसी के साथ उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा होता है, जिसे देख दर्शक भी भौचक्के रह जाते हैं। सीरीज का डायरेक्शन अनुभूति कश्यप द्वारा किया गया है। जिसे एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।

Mukhbir – The Story of a Spy

मुखबिर द स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई वेब सीरीज एक खतरनाक जासूस कामरान बक्श के जीवन को करीब से दर्शाती है। जिसे इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम दुश्मन देश भेजकर जासूसी करने का काम सौंपती है। जिस दिन वह इस मिशन को अंजाम देने का जिम्मा उठाता है। उसी दिन से उसकी जिंदगी बदल जाती है। कैसे वह दुश्मन देश में अपने आप को जिंदा रखना है और जान दांव पर लगाकर जानकारी जुटाता है। यही सब कुछ इस सीरीज में दिखाया गया है। जिसे ZEE5 पर देखें।

अनदेखी फ्रेंचाइजी

अनदेखी फ्रेंचाइजी के तीन भाग रिलीज हो चुके हैं। तीनों ही जबरदस्त हिट हुए हैं। जिसकी कहानी एक शादी में रहस्यमय तरीके से हुई हत्या से शुरू होती है। शादी में मौजूद लोग पैसे के दम पर कानून को अपने तरीके से चलाने की कोशिश करते हैं। यह सीरीज पुलिस, अपराधी और पीड़ितों के बीच का संघर्ष दिखती है। जिसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment