Best Hindi Web Series List 4 ऐसी हिन्दी वेब सीरीज जिन्हें देखकर आपके रोंगटें खड़े हो जायेंगे

हिन्दी वेब सीरीज लिस्ट: वेब सीरीज ने मनोरंजन जगत में एक नई क्रांति ला दी हैं। आजकल हर कोई सिनेमा में जाकर फिल्म देखना के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखना पसंद करता है। जो काफी जबरदस्त कहानियों के साथ कई कड़ियों से दर्शकों का तगड़ा मनोरंजन कराती है। अगर आप भी वेब सीरीज प्रेमी है। तो हम आपके लिए Best Hindi Web Series लेकर आए हैं। जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।

Kaalkoot Best Hindi Web Series

कालकूट एंटरटेनिंग हिंदी ड्रामा क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज है। जो एक पुलिस अधिकारी रविशंकर त्रिपाठी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। रवि शंकर को एक एसिड अटैक केस की जांच करने का जिम्मा सौंपा जाता है। वह इस केस की गहराई में उतरता है। जैसे-जैसे मामले की परतें हटती है। वैसे वैसे यह केस और भी ज्यादा पेचीदा होता जाता है। जिसके कारण रविशंकर त्रिपाठी के निजी जीवन का भी संतुलन बिगड़ नजर आता है। और यह केस काफी मुश्किल हो जाता है।

केस से परेशान होकर रविशंकर अपनी नौकरी तक छोड़ने का फैसला कर बैठता है। अब रवि शंकर नौकरी छोड़ देगा या इस केस की गुत्थी को सुलझाने में सफल होगा। यह तो आपको वेब सीरीज देखकर ही पता चलेगा। जिसे आप जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं। सीरीज में विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी और ओमकार नौटियाल जैसे कलाकार नजर आते हैं। जिसका डायरेक्शन सुमित सक्सेना द्वारा किया गया है।

Tanaav Web Series

कश्मीर हमेशा ही सिनेमा जगत का पसंदीदा विषय रहा है। जिसपर रोमांटिक और ड्रामा से लेकर आतंकवादी गतिविधि और सुरक्षा जैसे मुद्दों से जुड़ी फिल्में और वेब सीरीज बनाई गई है। तनाव वेब सीरीज (Tanaav Web Series) भी कश्मीर के मुद्दे के इर्द-गिर्द ही तैयार की गई है। जिसमें आर्मी, आतंकवाद, अलकावाद और स्पेशल टास्क ग्रुप की गतिविधियों का मिश्रण देखने को मिलता है। वेब सीरीज में स्पेशल टास्क फोर्स एक प्रोफेसर को उठा लेती है। जिसको आतंकवादी गतिविधियों की जानकारी है। उसकी बेटी का बेहतर इलाज कराने का लालच देकर उससे जानकारी उगलवा ली जाती है।

प्रोफेसर से सालों पहले एनकाउंटर में मारे गए एक आतंकवादी रियाज उर्फ पैंथर के जिंदा होने की खबर देता है। सालों पहले एक मुठभेड़ में कबीर फारूक ने आतंकी पैंथर का खात्मा कर दिया था। मगर असल में वह जिंदा बच गया। अब टास्क फोर्स का यह ऑफिसर कबीर फारूक एक व्यवसायी है। मगर पैंथर के जिंदा होने की खबर के बाद इसे फिर से टास्क फोर्स ज्वाइन करने की जरूरत पड़ती है। अब वह इस जिंदा बचे गए आतंकी को कैसे खत्म करेगा? यही सब कुछ इस वेब सीरीज में दिखाया गया है।

Dahaad Web Series

यह वेब सीरीज सोनाक्षी सिन्हा के किरदार सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटिया के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसे राजस्थान के मांडव में लगातार हो रही हत्याओं की जांच करने का जिम्मा दिया जाता है। इन सभी हत्याओं का खास पैटर्न है, कि यह सभी हत्याएं सार्वजनिक शौचालय में की जा रही है। शुरुआत में तो यह हत्या कम आत्महत्या ज्यादा लगती है।

मगर एक के बाद एक कई हत्याएं होना इस बात का सबूत है कि यह सीरियल किलिंग है। अब अंजलि भाटिया इन हत्याओं के रहस्यों का किस तरह खुलासा करेगी? यह सब कुछ इस वेब सीरीज में दिखाया गया है। वेब सीरीज के पहले एपिसोड में ही पुलिस और अपराधी के बीच चूहा बिल्ली का खेल शुरू होता है। जो आठवें एपिसोड तक सस्पेंस के साथ दर्शकों को बांधे रखता है।

Aakhri Sach

रबी ग्रेवाल के निर्देशन में तैयार की गई आखिरी सर्च वेब सीरीज में तमन्ना भाटिया, अभिषेक बैनर्जी, सिविल नारंग और राहुल बग्गा जैसे कलाकार नजर आते हैं। यह वेब सीरीज दिल्ली केकिशननगर में रहने वाले राजावत परिवार के इर्द गिर्द घूमती है। घर के 11 सदस्य एक साथ मारे जाते हैं। 10 सदस्य आंगन में फांसी के बंदे पर लटके मिलते हैं तो घर की सबसे बुजुर्ग महिला दादी कमरे में मृत्य मिलती है।  इसे सनसनीखेज घटना का खुलासा करने के लिए तमन्ना भाटिया को काम पर लगाया जाता है।

वह भी इस घटना से दंग रह जाती है। कुछ समय पहले ही परिवार की बेटी अंशिका की अमन के साथ सगाई हुई थी। हालांकि कार्यक्रम में किसी को भी  न्यौता नहीं दिया गया। अब पूरे परिवार की एक साथ हुई मौत का क्या कारण हो सकता है? यह सब कुछ तमन्ना भाटिया पता लगाने की कोशिश करेगी. जिसके साथ वेब सीरीज आगे बढ़ती है। इसे आप disney+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment