Judwaa Jaal Web Series Review: मोनालिसा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सिर्फ ग्लैमर की ही नहीं बल्कि टैलेंट की भी क्वीन है। खुशबू झा द्वारा निर्देशित हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज जुड़वा जाल ने दर्शकों को सस्पेंस और थ्रिल से जबरदस्त मनोरंजन करवाया है। वेब सीरीज में मोनालिसा ने जुड़वा बहनों का डबल रोल निभाया है। जिसे देखकर दर्शक धोखा खा गए। दिखने में एक जैसी मगर इरादे कदम अलग।
क्या है Judwaa Jaal Web Series की कहानी
जुड़वा जाल वेब सीरीज की कहानी दो जुड़वा बहनों अनामिका और शुचि के इर्द-गिर्द घूमती है। एक बहन बेहद शांत, भावुक और सीधी-सादी है, जबकि दूसरी बहन चालाक, बोल्ड और ज़माने से एक कदम आगे चलती है। कहानी में मोड़ तब आता है, जब एक रात खौफनाक मर्डर होता है और दोनों बहनों की ज़िंदगियां उलझ जाती हैं। यही से शुरू होती है पेचीदी कहानी और सीरीज का सस्पेंस। जो दर्शकों को हर दूसरें सीन में दिमाग के घोड़े दौड़ाने को मजबूर करती है. अब यह मर्डर किसने किया और इसके पीछे क्या वजह थी? यह जानने के लिए आपको पूरी सीरीज देखना होगा।
Judwaa Jaal Web Series Review
‘Judwaa Jaal’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. जो काफी तेजी से आगे बढ़ती है और दर्शकों पर शुरुआत से ही अपनी पकड़ बना लेती है। हालाँकि डबल रोल वाला कॉनसेफ्ट काफी पुराना जरूर है, लेकिन मोनालिसा की दमदार परफॉर्मेंस इसे ताजगी देती है। सीरीज का स्क्रिप्ट काफी गहरी और मजबूत लगती है. फिर भी कुछ जगह कहानी थोड़ी स्लो होने लगती है, लेकिन थ्रिल और सस्पेंस इसकी भरपाई कर देते हैं।
डायरेक्टर खुसबू झा ने इस सीरीज में अपने पुरे जीवन का अनुभव झोंख दिया। जो स्क्रीन पर साफ झलकता है. फिर चाहे सीरीज की कहानी हो या कलाकारों का चयन सब कुछ एकदम परफेक्ट लगते हैं. इसके अलावा सीरीज का बैकग्राउंड म्यूजिक और BGM थ्रिलर टोन सीरीज को और ज्यादा सस्पेंस से भरपूर बनाते हैं. खासकर टर्निंग पॉइंट्स (क्लाइमेक्स) पर म्यूजिक काफी प्रभावशाली है।
कलाकारों का अभिनय कैसा लगा?
सही मायनों में Monalisa का अभिनय सीरीज की जान है। उन्होंने अनामिका और शुचि दोनों किरदारों को अलग-अलग बॉडी लैंग्वेज, आवाज़ और एक्सप्रेशंस से बेहतरीन तरीके से निभाया है। दोनों किरदारों को एक साथ देखकर दर्शक भी धोखा खा जाते हैं. मोनालिसा ने बताया कि इस दोहरी भूमिका को निभाने के लिए उन्होंने सलीम खान की ‘Judwaa’ और श्रीदेवी की ‘Chaalbaaz’ जैसी फिल्मों से प्रेरणा ली। बाकि अंकित भाटिया और पलक सिंह सहित दूसरें कलाकारों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
Judwaa Jaal Web Series देखें या नहीं?
अगर आप थ्रिलर और मिस्ट्री कंटेंट देखने के शौकीन है तो ‘Judwaa Jaal’ आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। खासकर मोनालिसा का डबल रोल वाला किरदार देखने लायक है। जो आपको जरूर पसंद आएगा। सीरीज हंगामा OTT पर उपलब्ध है।