Bhool Bhulaiyaa 3 Review in Hindi मंजुलिका और रूह बाबा के बिच होगी अमावस की रात को टक्कर, जानें कैसे है फिल्म

आजकल इंडियन सिनेमा में हॉरर फिल्मों का क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है। पिछले कुछ महीनो में स्त्री 2, मुंज्या और कई हॉरर फिल्मों ने दर्शकों का तगड़ा मनोरंजन किया है। आज 1 अक्टूबर को हॉरर ड्रामा फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 भी रिलीज कर दी गई है। जिसको भी दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म की कहानी से लेकर कलाकारों का प्रदर्शन और डायरेक्शन सब कुछ लाजवाब है। अगर आप भी है फिल्म देखना चाहते हैं, तो एक बार इसके रिव्यू जरूर पढ़ लेना चाहिए। 

भूल भुलैया 3 रिलीज़ 

भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर अनीश बज्मी है। जबकि फिल्म की कहानी आकाश कौशिक द्वारा लिखी गई है। यह फिल्म टी-सीरीज़ फिल्म्स और सिने1 स्टूडियो द्वारा तैयार की गई है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इनके अलावा माधुरी दीक्षित, विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और मनीष वाधवा ने अहम भूमिका निभाई है।

Bhool Bhulaiyaa 3 की कहानी क्या है ?

Bhool Bhulaiyaa 3” की कहानी 200 साल पहले के वातावरण में तैयार की गई है। रक्तघाट की शाही राजकुमारी मीरा (तृप्ति डिमरी) अपने मामा के साथ मिलकर रूह बाबा (कार्तिक आर्यन) पर दबाव बनाकर उसे रक्तघाट की हवेली में आने को मजबूर करती है। ताकि वह हवेली में मौजूद मंजुलिका की आत्मा को भगाकर हवेली को मुक्त करा सके और मीरा का परिवार एक बेहतर जीवन जी सके। मीरा अपने पूरे परिवार के साथ मंजुलिका के खौफ के चलते हवेली को छोड़कर एक तबेले में जीवन जी रही है। 

मीरा और उसके मामा को यह भी पता है कि रूह बाबा कोई तांत्रिक नहीं है। बल्कि वह लोगों को चकमा देकर उनके साथ लूटपाट करता है। लेकिन उनको यकीन है कि मंजुलिका की आत्मा को केवल शाही राजघराने का ही कोई व्यक्ति भगा सकता है। जो पुनर्जन्म लेकर आया हो। 

कहानी में ट्विस्ट यह है कि रूह बाबा की शक्ल शाही राजकुमार से काफी हद तक मिलती है। इसलिए वह उसे शाही राज्य का ही वंशज बनाकर रक्तघाट की हवेली ले आती है। ताकि दुर्गा अष्टमी के दिन हवेली में मंजूलिका का पुतला जलाकर उसकी आत्मा को भगाया जाए।

मंजुलिका कौन है? 

मंजूलिका कौन है? यह पूरी फिल्म का एक बहुत बड़ा ट्वीट है। मंजुलिका को लगभग 200 साल पहले रक्तघाट के महाराज द्वारा दंडित किया गया था। और उसे जिंदा जला दिया गया। उसका राज भी उसी के साथ चलकर खाक हो गया था। जो एक बार फिर जिंदा हो उठा है। अब मंजूलिका कौन है? उसकी असलियत और बाबा उसे हवेली से भगा पाएंगे या नहीं। यह तो आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा। 

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्‍यू

डायरेक्टर अनीस बज्मी कई दशकों से इंडस्ट्री में जबरदस्त फिल्मों के साथ दर्शकों का अच्छा मनोरंजन कर रहे हैं। वे बदलते ट्रेंड के साथ काम करने के लिए जाने जाते हैं। भूल भुलैया 3 में इसका एक अच्छा उदाहरण देखने को मिला है। फिल्म दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में सफल रही है। फिल्म की जबरदस्त कहानी और शानदार फिल्मांकन हर किसी को पसंद आया है। हालांकि फिल्म की कहानी फर्स्ट हाफ में थोड़ी कमजोर लगती है। और कहानी जमने में भी थोड़ा वक्त लगता है। मगर दूसरे हाफ के शुरुआत से ही फिल्म में ट्विस्ट आने लगता है। फिल्म के आखिरी कुछ सीन में दर्शक इमोशनल भी हो जाते हैं। फिल्म की हैप्पी एंडिंग होती है। 

तकनीकी मामले में फिल्म ने सराहनीय काम किया है। डराने वाले सीन में VFX का भरपूर इस्तेमाल हुआ है। फिल्म के वातावरण की डिजाइनिंग भी एकदम परफेक्ट की गई है। मगर बैकग्राउंड म्यूजिक थोड़ा बहुत कमजोर लगता है। बिना किसी अर्थ के अचानक से बैकग्राउंड में हॉरर गाने बजने लगते हैं। माधुरी और विद्या का डांस वाला सीन दर्शकों के दिलों पर खास असर छोड़ता है।

कलाकारों का अभिनय 

फिल्म में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा का किरदार निभाकर फिल्म को अमर कर दिया है। उनके अभिनय को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने कितनी मेहनत की होगी। दूसरी ओर मंजुलिका का किरदार विद्या बालन दर्शकों के दिलों में डर का माहौल पैदा करता है। वही माधुरी दीक्षित और अन्य कलाकारों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। पंडित के रूप में राजपाल यादव ने फिल्म की कहानी को और मजेदार बनाते हुए आगे बढ़ाया है। जो कॉमेडी का अच्छा डोज भी देते हैं। 

फिल्म देखें या नहीं

अगर आपको हॉरर-ड्रामा मिजाज की फिल्में देखना पसंद है, तो भूल भुलैया 3 एक शानदार विकल्प है। हालांकि फिल्म की कहानी शुरुआत में थोड़ी उलझी हुई महसूस होगी। मगर इसकी भरपाई दूसरे हाफ में हो जाती है। दूसरे हाफ में फिल्म की कहानी जमी-जमाई मिलती है। और हॉरर का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। निश्चित रूप से आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment