बिग बॉस 19 की पहली झलक आई सामने, 5 सालों बाद हुआ बिग बॉस शो में बड़ा बदलाव, जानें कब से होगा शुरू

By: महेश चौधरी

Last Update: July 25, 2025 2:05 PM

bigg boss show new update
Join
Follow Us

बिग बॉस 19 जल्द ही शुरू होने जा रहा है, जिसकी पहली झलक सामने आ चुकी है। कलर्स टीवी ने शो का छोटा सा अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए फैंस को खुशखबरी दी है। इस बार बिग बॉस सीजन 19 में काफी बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। जिससे दर्शकों का मनोरंजन दोगुना होने वाला है। चलिए जानते हैं बिग बॉस सीजन 19 कब शुरू होगा और इसमें क्या कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।

बिग बॉस 19 की पहली झलक आई सामने

कलर्स टीवी ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए बिग बॉस 19 की पहली झलक साझा की है। जारी किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है “ना चलेगी कोई चाल या नीति क्योंकि इस बार बिग बॉस में रहेगी रची जाएगी अनोखी राजनीति” बिग बॉस कमिंग सून। मतलब साफ है.. इस बार यह शो और भी ज्यादा खास और दिलचस्प रहने वाला है। जिसके लिए कुल 45 सेलिब्रिटियों से संपर्क किया गया है। जिनमें से 19 सेलिब्रिटियों को शो में एंट्री मिलेगी।

5 साल बाद बदला बिग बॉस शो का लोगो

कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में साथ देखा जा सकता है कि इस बार बिग बॉस शो के लोगो में बदलाव किया गया है या फिर यू कहे की पूरा लोगो ही बदल दिया गया है। लोगो में टेक्नोलॉजी का भी तड़का लगाया गया है। इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस थीम से जोड़ा गया है। शो के लोगो की मुख्य थीम “आंख” को एआई की मदद से डिजाइन किया गया है। शो के लोगो में आखिरी बार बदलाव 2020 में किया गया था। अब 5 साल बाद फिर से लोगो में बड़ा बदलाव हुआ है।

बिग बॉस 19 कब से शुरू होगा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 19 का प्रीमियर 27 और 28 अगस्त तक जारी हो सकता है। ऐसा होता है तो सितंबर के दूसरा सप्ताह तक शो की शुरुआत होगी। हमेशा की तरह इस बार भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे। फरहान खान, करण जौहर और अनिल कपूर भी शो को बीच-बीच में होस्ट करते नजर आ सकते हैं।