बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र 8 जनवरी 2025 को जारी कर दिया गया है। जिसे सभी स्कूलों के हेड (हेडमास्टर) आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सभी स्टूडेंट्स को वितरित कर सकेंगे। किसी भी स्टूडेंट को सीधे रूप से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। वे अपने स्कूल से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त करें। प्रवेश पत्र मिलने के बाद दिए गए दिशा-निर्देशों को पालन करें।
Bihar Board 12th Class Admit Card 2025
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB Admit Card 2025) द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। स्कूल के प्रिंसिपल या हेडमास्टर स्कूल की यूजर आईडी और पासवर्ड से आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को एडमिट कार्ड वितरित करने से पहले उस पर स्कूल की मोहर लगानी होगी। बिना मोहर लगे प्रवेश पत्र के साथ छात्रों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।
बिहार बोर्ड परीक्षा कब से शुरू होगी
बिहार 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 1 से 15 फरवरी 2025 और दसवीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। महाकुंभ मेले के चलते हमेशा की तरह इस बार परीक्षाओं के बीच ज्यादा गैप (छुट्टियां) नहीं दिया गया है। छात्रों को अपने प्रवेश पत्र के साथ अपना फोटो आईडी प्रूफ के साथ एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। दिशा निर्देशों के मुताबिक छात्रों को कम से कम 30 मिनट पूर्व अपने परीक्षा केंद्र पर पहुँचना होगा।
छात्रों के लिए दिशा-निर्देश
प्रवेश पत्र मिलने के बाद छात्रों को प्रवेश पत्र में अपनी जानकारी का मिलान करना होगा और अगर उसमें किसी भी तरह की त्रुटि मिलती है तो समय पर अपने प्रिंसिपल को इसकी सूचना दें।
- छात्र का पूरा नाम
- छात्र के माता-पिता का नाम
- छात्र की जन्म तिथि
- छात्र की फोटो
- सब्जेक्ट्स
- छात्र के हस्ताक्षर आदि का मिलान करें