BJP Delhi Candidate List 2025 : बीजेपी ने जारी की दिल्ली विधानसभा चुनाव के 29 सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट, बागियों और महिलाओ को भी मिला टिकट

By: महेश चौधरी

Last Update: January 6, 2025 11:50 AM

BJP Delhi Candidate List 2025
Join
Follow Us

दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। बीजेपी ने दिल्ली में अपने 29 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने प्रवेश सिंह को मैदान में उतारा है। जबकि CM आतिशी मार्लेना के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को खड़ा किया है। आइये बीजेपी दिल्ली कैंडीडेट्स लिस्ट 2025 के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

BJP Delhi Candidate List 2025

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जिसमें प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, रमेश बिधूड़ी और कैलाश गहलोत जैसे नेताओं का नाम शामिल है। बीजेपी ने दूसरी पार्टियों से बगावत कर बीजेपी में आने वाले नेताओं को भी दिल्ली में अपनी ओर से टिकट दिया है। इनके अलावा 2 महिला नेता शालीमार बाग से रेखा गुप्ता को और सीतापुरी एससी सीट से कुमारी रिंकू को खड़ा किया है।

दिल्ली में बीजेपी के 29 कैंडीडेट्स की लिस्ट

आदर्श नगरराज कुमार भाटिया
बादलीदीपक चौधरी
राजौरी गार्डनसरदार मनजिंदर सिंह सिरसा
जनकपुरीआशीष सूद
मंगोलपुरीराजकुमार चौहान
मॉडल टाउनअशोक गोयल
रोहिणीविजेंद्र गुप्ता
रिठालाकुलवंत राणा
शालीमार बागरेखा गुप्ता
नांगलोई जाटमनोज शौकीन
पटेल नगरराज कुमार आनंद
करोल बागदुष्यंत कुमार गौतम
बिजवासनकैलाश गहलोत
नई दिल्लीप्रवेश साहिब सिंह वर्मा
मालवीय नगरसतीश उपाध्याय
आर के पुरमअनिल शर्मा
जंगपुरासरदार तरविंदर सिह मरवाह
महरौलीगजेंद्र यादव
अंबेडकर नगरखुशीराम चुनार
पटपड़गंजरविंद्र सिंह नेगी
बदरपुरनारायण दत्त शर्मा
कालकाजीरमेश विधूड़ी
विश्वास नगरओम प्रकाश शर्मा
सीमापुरीकुमारी रिंकू
गांधी नगरसरदार अरविंदर सिंह लवली
घोंडाअजय महावर
रोहतास नगरजितेंद्र महाजन
कृष्णा नगरडॉ अनिल गोयल
छतरपुरकरतार सिंह तंवर

दूसरी पार्टियों के बागियों को भी मिला टिकट

बीजेपी ने दूसरी पार्टियों से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को भी दिल्ली में टिकट दिया है। जिसमें कैलाश गहलोत, रामकुमार चौहान, अरविंद सिंह लवली और करतार सिंह तंवर का नाम शामिल है।

1 thought on “BJP Delhi Candidate List 2025 : बीजेपी ने जारी की दिल्ली विधानसभा चुनाव के 29 सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट, बागियों और महिलाओ को भी मिला टिकट”

Leave a Comment