Upcoming Movies in May 2025: राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ़’ से लेकर तुषार कपूर की ‘कपकपी’ तक, एक साथ टकराएंगी 5 बड़ी फिल्में

By: महेश चौधरी

Last Update: May 17, 2025 5:52 AM

Upcoming Movies in May 2025
Join
Follow Us

Upcoming Movies in May 2025: इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो या दो से ज्यादा फिल्मों के बीच क्लैश होना आम बात है। जिसका सीधा असर एक दूसरी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर पड़ता है। 23 मई 2025 को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक या दो नहीं बल्कि 5 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है। जिनमें राजकुमार राव की भूल चूक माफ, तुषार कपूर की कपकपी और सूरज पंचोली की केसरी वीर जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।

केसरी वीर फिल्म

लंबे समय बाद सूरज पंचोली केसरी वीर फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन प्रिंस धीमान द्वारा किया गया है। जिसमें प्रसिद्ध ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर की रक्षा में जान गवाने वाले योद्धाओं की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म 23 मई को रिलीज होने वाली है। जिसमें सूरज पंचोली के साथ आकांक्षा शर्मा, सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी नजर आएंगे।

कपकपी फिल्म

संगीथ सिवन द्वारा निर्देशित हॉरर ड्रामा फिल्म कपकपी भी 23 मई को रिलीज होने वाली है। जिसमें सिद्धि इदनानी, श्रेयस तलपडे और तुषार कपूर मुख्य भूमिका में होंगे। अगर आपको स्त्री और मुंज्या जैसी फिल्में पसंद है तो तो यह फिल्म भी जरूर पसंद आएगी।

भूल चूक माफ फिल्म

भूल चूक माफ फिल्म का डायरेक्शन करण शर्मा द्वारा किया गया है। जिसमें राजकुमार राव और वामिक गब्बी की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म को पहले 16 मई को रिलीज किया जाना था। मगर किन्हीं कारणों के चलते फिल्म पोस्टपोन कर दी गई। अब यह फिल्म 23 मई को रिलीज होने वाली है। जिसमें जबरदस्त कॉमेडी-ड्रामा देखने को मिलेगा।

लव करू या शादी फिल्म

जयप्रकाश शॉ द्वारा निर्देशित “लव करू या शादी” फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के इर्द गिर्द घूमती है। जो अपनी इच्छाओं और सामाजिक मूल्यों के बीच उलझा हुआ है। फिल्म में पारिवारिक मुद्दों और इच्छाओं को करीब से दिखाने का प्रयास किया जाएगा। यह फिल्म भी 23 मई को रिलीज होने वाली है।

अगर मगर किंतु परन्तु

https://www.youtube.com/watch?v=slvNjYIT0i4

“अगर मगर किंतु परंतु फिल्म” गौतम सिद्धार्थ द्वारा निर्देशित है। जिसमें अतुल श्रीवास्तव और सुलभा आर्य मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म पारिवारिक और हल्के-फुल्के हास्य से भरपूर कहानी के साथ तैयार की गई है. जो दर्शकों का तगड़ा मनोरंजन करेगी।

Leave a Comment