साजिद नाडियाड द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म हाउसफुल 5 एक बार फिर चर्चा में है। हाउसफुल 5 फिल्म को लेकर एक दिलचस्प अपडेट सामने आया है। निर्माता ने इस फिल्म के दो वर्जन सेंसर बोर्ड के पास भेजे थे और हैरानी की बात यह है कि दोनों को ही CBFC ने यू/ए (U/A) सर्टिफिकेट के साथ अप्रूव कर दिया। चलिए जानते हैं पूरी खबर।
हाउसफुल 5 फिल्म को मिले दो सेंसर सर्टिफिकेट
Pinkvilla की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने हाउसफुल 5 के दो अलग-अलग वर्ज़न सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को भेजें थे। एक वर्ज़न में 2 घंटे 43 मिनट की फिल्म थी, जबकि दूसरे वर्जन में थोड़े बदलावों के साथ कुछ मिनिट का ज्यादा कंटेंट था। दोनों ही वर्ज़न को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है। यह पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म के दो वर्ज़न बोर्ड को भेजे गए हों, लेकिन एक ही फिल्म के दोनों वर्जन को सर्टिफिकेट मिलना बेहद कम देखने को मिलता है।
क्या हो सकती है वजह ?
हालाँकि निर्माताओं द्वारा एक ही फिल्म के दो अलग-अलग वर्जनों को सेंसर बोर्ड से अप्रूव कराने के पीछे की सटीक वजह सामनें नहीं आई है. मगर अनुमान लगाया जा रहा है की एक वर्ज़न शायद इंटरनेशनल रिलीज़ के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है और दूसरा घरेलू दर्शकों के अनुसार एडिट किया गया है। इससे फिल्म की पहुंच और कनेक्टिविटी दोनों बेहतर होगी।
क्या होता है फिल्म में U/A सर्टिफिकेट
जब किसी भी फिल्म को रिलीज़ करने से पहले सेंसर बोर्ड (CBFC – Central Board of Film Certification) के पास भेजा जाता है, तो फिल्म को कुछ तय नियमों और कंटेंट के आधार पर एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। इन सर्टिफिकेट्स में से एक है U/A सर्टिफिकेट होता है. जिसका मतलब इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते हैं. लेकिन U/A फिल्म को छोटे बच्चों को देखने से पहले पैरेंट्स की सलाह ज़रूर लेनी चाहिए।
हाउसफुल 5 कास्ट और रिलीज़ डेट
हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार एक बार फिर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ रितेश देशमुख भी फिल्म का अहम हिस्सा होंगे, जो इस फ्रेंचाइज़ी में शुरू से जुड़े हुए है। इनके अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस, संजय दत्त, सौंदर्य शर्मा, नरगिस फाखरी, फरदीन खान और नाना पाटेकर सहित 20 से ज्यादा दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होने वाली है।