Chahat Pandey Biography in Hindi (चाहत पांडे जीवन परिचय)

By: महेश चौधरी

Last Update: December 28, 2025 6:56 AM

Chahat Pandey Biography in Hindi
Join
Follow Us

इन दिनों चाहत पांडे बिग बॉस 18 घर में छाई हुई है। चारों ओर चाहत पांडे के ही किस्से सुनाने को मिल रहे हैं। 25 साल की चाहत पांडे ने बहुत कम उम्र में ही यह मुकाम हासिल कर लिया है। चाहत ने टीवी शो से शुरुआत की और राजनीतिक गलियारों से भटकते हुए बिग बॉस घर आ पहुंची है। इतना ही नहीं चाहत जेल भी जा चुकी है. आज आपको हम चाहत पांडे के जीवन के अनसुने किस्से और उनके सिनेमा करियर के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

चाहत पांडे जन्म और परिवार (Chahat Pandey Early Life and Background)

चाहत पांडे का जन्म 1 जून 1999 को मध्य प्रदेश के दमोह जिले के चंडी चोपड़ा गांव में हुआ था। चाहत के पिता का नाम मणि पांडे है। जिनका देहांत हो चुका है। जबकि इनकी मां का नाम भावना पांडे है। जो एक शिक्षिका है। चाहत के दो भाई है जिनका नाम राहत पांडे और साहस पांडे हैं। बचपन में ही पिता का साया उठ जाने से चाहत के परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा।

चाहत ने अपनी शुरुआती शिक्षा स्थानीय स्कूल से पूरी की है। चाहत ने उच्चतम स्तर पर बीसीए की डिग्री हासिल की है। इसके बाद इन्होंने सिनेमा करियर की ओर कदम बढ़ाए और मुंबई में एक्टिंग प्रशिक्षण के लिए अकादमी में प्रवेश लिया। 

चाहत पांडे सिनेमा करियर की शुरुआत (Chahat Pandey Career Journey)

चाहत पांडे ने अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में पवित्र बंधन टीवी सीरियल से की थी। जो दूरदर्शन टीवी चैनल पर प्रसारित होता था। पवित्र बंधन से चाहत ने इंडस्ट्री में पहचान हासिल की। इसके बाद चाहत राधा कृष्ण, तेनालीरामा, द्वारकाधीश, अलाउद्दीन और टीवी शो हमारी बहू सिल्क जैसे कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है।

चाहत पांडे का राजनैतिक सफर

लगातार 7 सालों तक टीवी सिनेमा में योगदान देने के बाद चाहत ने राजनीति के ओर कदम बढ़ाए। चाहत ने साल 2023 में आम आदमी पार्टी की ओर से टिकट लेकर दमोह से विधानसभा चुनाव लड़ा। मगर इसमें चाहत की करारी हार हुई। जिसके साथ ही चाहत का पोलिटिकल करियर भी खत्म हो गया। उन्होने फिर से सिनेमा की ओर रुख कर लिया है।

चाहत पांडे को क्यों जाना पड़ा था जेल?

बहुत कम लोगों को पता है की चाहत पांडे हवालात की हवा भी खा चुकी है। दरअसल साल 2020 में चाहत पर आरोप लगे कि वह अपनी मां और दो नाबालिक भाइयों के साथ अपने ही मामा के घर मारपीट करने पहुंची और उत्पाद मचाने, हैरेस करने जैसे आरोप में चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हालांकि चाहत जल्दी ही समझौते के बाद इस मामले से बाहर निकल गई।

चाहत पांडे का क्रश कौन है? (Who is Chahat Pandey crush)

चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को लेकर कोई सार्वजनिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। यहां तक की इंटरव्यू और प्रॉडकास्ट में भी चाहत अपने निजी जीवन को लेकर खुलकर बात नहीं करती।

Chahat Pandey Net Worth

चाहत पांडे काफी साधारण और सादगी जीवन जीती है। चाहत ने बिग बॉस घर में एंट्री लेते समय भी विशेष रूप से अपने जीवन शैली को लेकर कहा था, कि उसे साधारण जीवन शैली पसंद है। उन्होंने अभी तक कोई पर्सनल कार भी नहीं खरीदी।

चाहत कि साल 2025 के मुताबिक कुल संपत्ति लगभग 7 करोड़ बताई जाती है। जो उन्होंने टीवी सीरियल, ब्रांड एंडोर्समेंट,निवेश और सोशल मीडिया के माध्यम से अर्जित की है। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है। जहां वह अपनी लाइफ स्टाइल और करियर से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ साझा करती है।