Chhaava box office collection Day 1: विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है। यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर फिल्म बन गई है। ‘छावा’ ने कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म की इस तगड़ी शुरुआत से यह साफ है कि छावा पहले सप्ताह में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। चलिए छावा फिल्म की पहले दिन की कमाई और Chaava Movie Budget से जुडी विस्तार से जानकारी लेते हैं.
छावा फिल्म की पहले दिन की कमाई (Chhaava Box Office Collection Day 1)
लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन और विकी कौशल-रश्मिका मंदांना की मुख्य भूमिका में 14 फरवरी को रिलीज हुई छावा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ का कलेक्शन किया है। जबकि एडवांस बुकिंग में 13.79 करोड़ की शानदार कमाई की थी। जिसके सहित फिल्म ने ओपनिंग-डे पर लगभग 31 करोड़ का कलेक्शन कर साल की सबसे बड़ी हिंदी ओपनिंग फिल्म का टैग भी हासिल कर लिया है।
फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई है। छावा को दर्शकों की ओर से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फिल्म फर्स्ट वीकेंड पर ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी। छुट्टी के मौके पर फिल्म को ज्यादा दर्शक मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर भी थियेटर्स हाउसफुल होने की संभावना है।
छावा फिल्म का बजट (Chaava Movie Budget)
छावा फिल्म को मैडॉक के बैनर तले तैयार किया गया है। जिसके दिनेश विजन प्रोड्यूसर और लक्ष्मण उतेकर डायरेक्टर है। फिल्म का कुल बजट 130 करोड रुपए है। जिसमें फिल्म निर्माण में लगभग 110 करोड़ और प्रमोशन में 20 करोड़ का खर्च हुआ है। फिल्म की कमाई की रफ्तार और दर्शकों से मिल रहे सकारात्मक रिव्यू को देखते हुए कहा जा सकता है, कि यह फिल्म दूसरे वीकेंड तक आते आते अपने बजट से लगभग दो गुना ज्यादा कलेक्शन कर लेगी।