Chhava Film Trailer Review in Hindi: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर आगामी फिल्म छावा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह ऐतिहासिक फिल्म मैडॉक द्वारा तैयार की गई है। जिसमें भारत के महान शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और मुगलों से लड़े गए युद्धों को करीब से दिखाने का काम किया गया है।
छावा फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
छावा फिल्म का ट्रेलर आज 22 जनवरी को मैडॉक के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। जो काफी जबरदस्त और रूह कंपा देने वाला है। ट्रेलर देखते समय दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। छत्रवृत्ति संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल मुगल सैनिकों के सर-धड़ से अलग करते नजर आए हैं। ट्रेलर से किरदारों के लुक भी रिवील हो गए हैं। विलेन के तौर पर अक्षय खन्ना काफी आक्रामक छवि के साथ औरंगज़ेब का किरदार निभा रहे हैं।
ट्रेलर के बाद फिल्म की हाइप और ज्यादा बढ़ गई है। छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई के किरदार में रश्मिका मंदाना भी एकदम जच रही है. वॉर के VFX सीन और कलाकरों की वेश भूषा एकदम वास्तविक लगती है.
विक्की कौशल के करियर की सबसे खास फिल्म
छावा फिल्म विक्की कौशल के करियर की सबसे खास फिल्म मानी जा रही है। अपने किरदार को बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए अभिनेता को कई महीनों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। फिल्म के लिए उन्होंने भाषा से लेकर तलवारबाजी तक सब कुछ सीखा है। फिल्म को पहले दिसंबर 2024 में रिलीज किया जाना था। मगर पुष्पा 2 फिल्म के क्लेश से बचने के लिए फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई। अब यह फिल्म वैलेंटाइन डे के अवसर पर (14 फरवरी 2025) को रिलीज की जाएगी।
एक बार फिर उलटेंगे इतिहास के पन्ने
छावा फिल्म एक बार फिर इतिहास के पन्ने पलटने वाली है। जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे छत्रपति संभाजी महाराज ने अपने जीवन में तमाम मुश्किलों के बावजूद मुगलों के आगे घुटने नहीं टेके। उनका डटकर मुकाबला किया और अपने साम्राज्य के गौरव और संस्कृति को बनाए रखने के लिए लड़ते लड़ते वीरगति को प्राप्त हुए।