क्या चिराग पासवान BJP से नाराज़ हैं? ताज़ा बयान से मचा सियासी तूफान

By: महेश चौधरी

Last Update: July 29, 2025 11:27 AM

Chirag Paswan News
Join
Follow Us

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने सियासत में एक बार फिर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। जहां कुछ समय पहले उनके बगावती बयानों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह जल्द ही एनडीए से अलग हो सकते हैं। वहीं अब चिराग ने साफ कर दिया है कि वह एनडीए का हिस्सा हैं और एनडीए के साथ ही खड़े रहेंगे। उनकी प्राथमिकता गठबंधन को मजबूती देना है न की बगावत करना।

चिराग पासवान के फिर बदले सुर

कुछ दिनों पहले ही चिराग ने नीतीश कुमार का समर्थन जताने पर अफसोस जताया था। चिराग ने यह तक कह दिया था कि नीतीश कुमार सरकार अपराधियों और गुंडो के आगे घुटने टेक चुकी है। चिराग के इन बगावती बयानों से सियासी हलचल मची। इसके बाद सोशल मीडिया में खबरें थी कि जल्द ही चिराग एनडीए से अपना पल्लू सीधा करेंगे। मगर अब चिराग के सुर फिर से बदले हैं, चिराग कहते हैं 2020 में अकेले ही चुनाव लड़ने का इतिहास रहा है। लेकिन आज के हालात एकदम अलग है।

उन्होंने अपने पुराने बयान 243 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर भी सफाई दी है कि वे गठबंधन से बाहर नहीं है। बल्कि एक सहयोगी होने के नाते एनडीए की हर सीट पर अपनी जीत पक्की करने के लिए खुद को सक्रिय मानते हैं। चिराग आगे कहते हैं कि विपक्ष ने उनके शब्दों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है, ताकि एनडीए में भ्रम फैलाया जा सके। 

हमेशा NDA के साथ रहूँगा

एनडीए से बगावत करने के अफवाहों को खारिज करते हुए चिराग ने यह साफ कर दिया है कि वह एनडीए के सहयोगी है और अपनी भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं। चिराग ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनका मकसद सरकार या गठबंधन पर सवाल उठाना नहीं है, बल्कि चिंताओं को सामने रखकर समाधान निकालना है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कोई गंभीर मुद्दा सामने आता है तो हम सब मिलकर सुलझाना चाहेंगे और यही एनडीए की सामूहिक जिम्मेदारी है। चिराग के ताजा बयानों से यह तो साफ हो गया है कि वह एनडीए से बगावत करने के मूड में नहीं है।