Criminal Justice Season 4 Review: क्राइम, कोर्टरूम ड्रामा और पंकज त्रिपाठी की शानदार एक्टिंग से भरपूर सीरीज़ क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 आखिरकार रिलीज हो गया है। फैंस लंबे समय से इस सीरीज़ का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब इसे रिलीज़ किया गया, तो सिर्फ तीन एपिसोड आने से कई दर्शकों निराश भी कर दिया है। हालाँकि सीरीज़ की दमदार कहानी और एक्टिंग ने फिर से लोगों का ध्यान खींचा है।
Criminal Justice Season 4 Review
क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 (Criminal Justice Season 4) को जिओ सिनेमा ओटीटी पर रिलीज किया गया है। मगर सीरीज के सभी 8 एपिसोड रिलीज करने के बजाय सिर्फ तीन एपिसोड ही रिलीज किए गए हैं। बाकी के एपिसोड अगले हफ्ते धीरे-धीरे रिलीज किए जाएंगे। सीरीज को इस तरह से रिलीज करने का यह नया फॉर्मेट दर्शकों को थोड़ा अजीब लग रहा है। क्योंकि अब उन्हें आगे की कहानी का आनंद उठाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। सीजन 4 में भी कोर्ट रूम ड्रामा और सोशल इश्यू पर फोकस किया गया है। जो इसे बाकी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज से अलग बनाता है।
क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 Review
क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 के जरिए एक बार फिर सीरीज के डायरेक्टर रोहन सिप्पी ने यह साबित कर दिया है कि वह मसालेदार कंटेंट के लिए ही बने हैं। सीरीज का केंद्र बिंदु एक मर्डर मिस्ट्री है। जिस तरह से सीरीज को इसकी कहानी की पटरी पर चढ़ाया गया है, वह एकदम वास्तविक लगता है। इसके बाद मामला सीधा कोर्ट रूम पहुंच जाता है। जो और भी ज्यादा मजेदार और दिलचस्प है। डायरेक्टर कहानी में सस्पेंस इमोशन और कोर्ट की पेचीदी प्रक्रिया को करीब से दिखाने में सफल रहे हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक सिनेमैटोग्राफी और कोर्ट रूम भी काफी बेहतरीन है।
क्या कमी रह गई
सीरीज की शुरुआत थोड़ी कमजोर लगती है और केवल तीन एपिसोड दर्शकों को मायूस भी करते हैं। लेकिन कंटेंट की गहराई और अन्य पहलू काबिले तारीफ है। सीरीज का टोन काफी गंभीर रखा गया है और सस्पेंस भी भरपूर है। जो दर्शकों को बांधे रखने में सफल हुआ है।
कलाकारों का अभिनय कैसा है?
असल मायने में कलाकारों का दमदार अभिनय ही सीजन 4 की रीड की हड्डी है। जिनमें पंकज त्रिपाठी ने एक बार फिर माधव मिश्रा के किरदार में जान डाल दी। उनका गंभीरता के साथ बहस करना दर्शकों को कोर्ट में मौजूदगी का एहसास कराता है। इनके अलावा सुरवीन चावला ने भी वकील की भूमिका बेखुबी निभाई है। अन्य सहायक कलाकारों ने भी अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया है।
क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 देखने लायक है या नहीं?
Criminal Justice Season 4 देखने लायक है हालांकि इसे टुकड़ों में रिलीज करना थोड़ा मायूस जरूर करेगा। मगर कंटेंट की क्वालिटी और कोर्ट रूम ड्रामा का शौक रखने वाले लोगों के लिए यह सीरीज मनोरंजन का बेहतरीन विकल्प बनेगी।