December 2024 OTT Release: साल के आखिरी महीने में मचेगा OTT पर भौकाल, भूलकर भी मिस मत करना ये लिस्ट

By: महेश चौधरी

On: Friday, November 29, 2024 4:17 PM

December 2024 OTT Release
Google News
Follow Us

यह साल खत्म होने में अब केवल एक महीना ही बचा है। आखिरी महीने में कई जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। जिसमें तनाव सीजन 2, कांगुवा, अमरन और टेलीविजन शो सीआईडी का नाम भी शामिल है। आइए December 2024 OTT Release के बारे में की जानकारी लेते हैं।

December 2024 OTT Release Date List

फिल्म/वेब सीरीजरिलीज डेटOTT प्लेटफॉर्म
तनाव सीजन 26 दिसंबर सोनी लिव
कंगुवा 13 दिसंबरअमेजॉन प्राइम
अमरन 11 दिसंबर नेटफ्लिक्स
मायरी 6 दिसंबर जी5
CID 221 दिसंबर सोनी लिव
जिगरा 6 दिसंबर नेटफ्लिक्स
बंदिश बैंडिट्स सीजन 213 दिसंबरअमेजॉन प्राइम

तनाव सीजन 2 OTT रिलीज

इजरायली वेब सीरीज फौदा का हिंदी रीमेक वर्जन तनाव 2 आतंकवाद और देश की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों को दिखाती है। जिसमें एक आतंकी ISIS से ट्रेनिंग लेकर देश में दहशत फैलाने के उद्देश्य से घुस आया है। अब इसे खत्म करने के लिए STG के एक ऑफिसर कबीर फारूक यानी मानव विज मिशन शुरू करेंगे। सीरीज काफी जबरदस्त और खून-खरबें से भरपूर है। जो 6 दिसंबर को सोनी लिव पर रिलीज की जाएगी।

कंगुवा फिल्म OTT रिलीज

साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल की मुख्य भूमिका में कांगुवा फिल्म को थियेटर्स में रिलीज किया गया था। हालांकि सिनेमाघरों में फिल्म को खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। मगर हर कोई फिल्म की OTT रिलीज का इंतजार कर रहा है। फिल्म सालों पुराने इतिहास को उकेरने साथ-साथ वर्तमान में भी चलती है। अलग-अलग दो कालखंड के समावेश के साथ तैयार की गई यह फिल्म 13 दिसंबर को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।

अमरन मूवी OTT रिलीज

ब्यूटी क्वीन साईं पल्लवी और शिव कार्तिकेयन की मुख्य भूमिका में 31 अक्टूबर को अमरण फिल्म रिलीज की गई थी। जो भारतीय सेना के मेजर मुकुंद वरदराजन की बायोपिक के आधार पर तैयार की गई है। फिल्म में भारतीय सेना और उनके काम करने के तरीके को काफी करीब से दिखाया गया है। साथ ही मेजर की प्रेम कहानी और उनके परिवार को भी बैकग्राउंड में काफी बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। जो अब 11 दिसंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज होने वाली है।

मायरी OTT रिलीज

कानून व्यवस्था को तमाचा लगाने वाला यह शो तारा देशपांडे के किरदार के इर्द-गिर्द बुना गया है। तारा देशपांडे अपनी बेटी मनस्वी पर हुए आत्मघाती हमले की एकमात्र ग्वाह है। जो इंसाफ के लिए कानून का दरवाजा खटखटाती है। वह हर दफ्तर इंसाफ की भीख मांगती है, मगर उसकी कोई मदद नहीं करता। उसके  संघर्ष को देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। उसे हर दफ्तर रिश्वतखोरी और घिनहौनी हरकतों का सामना करना पड़ता है। यह शो जी5 पर 6 दिसंबर को रिलीज होगा। 

जिगरा OTT रिलीज

आलिया भट्ट स्टारर फिल्म जिगरा भाई-बहन के रिश्ते को केंद्र में रखकर तैयार की गई एक जबरदस्त फिल्म है। जिसमें दोनों भाई-बहन एक दूसरे के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है। बहन अपने भाई को बचाने के लिए अपनी जान तक दाव पर लगा देती है। जिसे देखकर दर्शकों की धड़कनें बढ़ जाती है। यह फिल्म 6 दिसंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। 

CID 2 OTT Release Date

साल 2018 में बंद हुए देश के सबसे प्रचलित टीवी सीरियल सीआईडी की एक बार फिर नई शुरुआत होने जा रही है। सीआईडी 2 का पहला एपिसोड 21 दिसंबर को सोनी लिव पर टेलीकास्ट किया जाएगा। हालांकि सोनी टीवी चैनल पर भी सीआईडी प्रसारित की जाएगी।

इसके आलावा 13 दिसंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर बंदिश बैंडिट्स सीजन 2, 13 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर मिसमैच्ड सीजन 3 और 6 दिसंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर अग्नि फिल्म रिलीज होगी।

Leave a Comment