Delhi New CM: कौन बनेगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री, BJP किसे बनाएगी दिल्ली का मालिक

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद अब दिल्ली के नए मुख्यमंत्री (Delhi New CM) के नाम पर चर्चा तेज हो गई है। पार्टी ने पहले से किसी चेहरे की घोषणा नहीं की थी, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी दिल्ली की ज़िम्मेदारी किसको सौपेंगी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा ने जल्द ही सीएम पद की घोषणा के संकेत दिए हैं। 

कौन बनेगा दिल्ली का नया सीएम (Delhi New CM Name)

BJP चुनाव प्रभारी विजयंत जय पांडा ने कहा की अगले 10 दिनों में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की कर दी जाएगी। दिल्ली के नए सीएम के दावेदार के रूप में चार दिग्गज खिलाड़ियों का नाम लिया जा रहा है। जिनमें से कोई एक दिल्ली का मालिक बनेगा।

प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma)

पूर्व सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के पुत्र प्रवेश वर्मा को दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा गया था। जिसमें वह सफल भी हुए। केजरीवाल को करारी हार देने के लिए उन्हें दिल्ली के नए सीएम का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

आशीष सूद (Ashish Sood)

दिल्ली बीजेपी पार्टी के पंजाबी चेहरे आशीष सूद जनकपुरी से चुनाव लड़कर विजय हुए हैं। वे महामंत्री और उपाध्यक्ष पद भी संभाल चुके हैं और मौजूदा समय में गोवा और जम्मू कश्मीर के सह: प्रभारी पद पर सेवाएं दे रहे हैं। आशीष भी दिल्ली के नए सीएम बनने के प्रबल दावेदार के रूप में गिने जा रहे हैं।

विजेंद्र गुप्ता (Vijender Gupta) 

दिल्ली के नए सीएम (Delhi New CM) के दावेदारों की सूची में विजेंद्र गुप्ता का नाम इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि इन्होंने साल 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी की सरकार के बावजूद रोहिणी से विजय हासिल की थी और बीजेपी में कई बड़ी जिम्मेदारियां बेखूबी निभाई है। विजेंद्र गुप्ता विशेष रूप से वैश्य समाज में गहरी पकड़ रखते हैं।

रेखा गुप्ता (Rekha Gupta)

रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग से चुनाव जीता है और वह भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। मौजूदा समय में रेखा गुप्ता निगम पार्षद के रूप में सेवाएं दे रही है। अगर रेखा गुप्ता दिल्ली की नई CM बनती है, तो यह एक ऐतिहासिक निर्णय होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment