Devara Advance Booking Collection: जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म को 27 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। जिसकी जबरदस्त प्री- बुकिंग जारी है। फिल्म की बुधवार रात तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10 लाख से ज्यादा टिकट्स की एडवांस बुकिंग हुई है। भारत के साथ-साथ फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी एडवांस बुकिंग के शानदार आंकड़े छुए हैं। आईए जानते हैं फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन रहने वाला है।
Table of Contents
जूनियर एनटीआर देवरा से करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
साउथ सुपर स्टार एनटीआर जूनियर देवरा फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। जिसमें उनके साथ जान्हवी कपूर और सैफ अली खान स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में चैत्रा राय, श्रुति मराठे, शाइन टॉम चाको, मुरली शर्मा, कलैयारासन, अभिमन्यु सिंह, पागल अशरफ, श्रीकांत, राम्या कृष्णन और प्रकाश राज जैसे कलाकार अहम भूमिका में होंगे। वही फिल्म का डायरेक्शन कोरटाला शिवा द्वारा किया गया है।
Devara Advance Booking Collection
देवरा फिल्म की एडवांस बुकिंग ताबड़तोड़ हो रही है। फिल्म ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 लाख से ज्यादा टिकट्स की एडवांस बुकिंग पर हाथ साफ कर लिया है। जिसका अनुमान था, वही होता नजर आ रहा है. फिल्म पहले ही दिन लगभग 100 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन पार कर सकती है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में भी अच्छी खासी हाइप बनी हुई है। जो फिल्म की सफलता में सबसे बड़ा काम करेगी।
रुपयों में बात करें, तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग के तौर पर लगभग 28 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। जबकि ग्रॉस कमाई लगभग 60 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है
Sacnlik में छपी खबर के मुताबिक फिल्म की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग तेलुगू वर्जन में की गई है। जबकि फिल्म ने सिर्फ हिंदी वर्जन से लगभग 76 लाख रुपए की एडवांस बुकिंग की है। फिल्म को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया जाएगा। जिसमें तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में फिल्म देखने का अवसर मिलेगा।
50 दिनों का थियेटर विंडो
जूनियर एनटीआर RRR फिल्म के बाद लगभग 2 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। जिसके चलते फैंस में तगड़ा उत्साह का माहौल बना हुआ है। देवरा फिल्म लगभग 50 दिनों के थिएटर विंडो के साथ रिलीज की जाएगी। ताकि फिल्म को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन मिल सके। आमतौर पर किसी भी फिल्म को मात्र 28 दोनों का विंडो मिलता है। देवरा को लेकर शुरु से ही सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।
ट्रेलर और गाने पर लुटाया फैंस ने प्यार
फिल्म का ट्रेलर और गाना पहले ही रिलीज किया जा चुका है। जिस पर दर्शकों ने शानदार प्रतिक्रिया दी है। फिल्म क्रिटिक्स उमैर संधू ने फिल्म के ट्रेलर को देखते हुए तारीफों के पुल बांध दिए। वह कहते हैं, कि एनटीआर जूनियर इंडियन सिनेमा में छा गए हैं। हर सीन में उनकी छवि दर्शकों को काफी आकर्षित करती है। 2 साल बाद NTR की वापसी देखने लायक होगी। जिनके विपक्ष में विलेन के तौर पर सैफ अली खान भी कुछ कम नहीं है। यह फिल्म आपको आखिरी तक सीट पर बांधे रखना का काम करेगी।
देवरा फिल्म की कहानी कैसी है?
देवरा फिल्म में जूनियर एनटीआर दोहरी भूमिका में नजर आने वाले हैं। जिन्हें भगवान की तरह पेश किया गया है। भैरा और देवरा के बीच समुद्र (सोने की लूट) को लेकर तगड़ा मुकाबला होगा। दोनों एक दूसरे को खत्म करने की हर मुमकिन कोशिश करते नजर आएंगे। जिनकी छोटी सी झलक ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है।
Devara Movie Budget
खबरों की माने तो यह फिल्म लगभग 300 करोड़ की बजट में तैयार की गई है। जिसे एनटीआर आर्ट् के बैनर तले तैयार किया गया है। जिसमें एनटीआर का डबल रोल भी देखने को मिलेगा। फिल्म में सैफ अली खान ने भैरा फिल्म में विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे। दर्शकों को देवरा बेनाम भैरा काफी नया और मजेदार अनुभव देगा।