क्या है मोदी जी का “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग” मिशन : एक लाख युवाओं को मिलेगा राजनीति में आने का मौका

पीएम मोदी 12 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम का आयोजन करने वाले हैं। जिसके माध्यम से पीएम मोदी देश के लगभग 1 लाख ग्रामीण और शहरी युवाओं को राजनीति से जोड़ने का प्रयास करेंगे। ताकि राजनीति में नवीन पीढ़ी का उदय हो और देश सशक्त बने। आइये जानते हैं क्या है मोदी जी का विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग

मोदी का नया मिशन : विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग

मोदी जी कहते हैं कि नए साल के साथ ही युवाओं में नया जोश आता है। युवा अपने साहस और सामर्थ्य से देश के हालात बदलने की क्षमता रखते हैं। देश की आजादी के दौरान पूरे दुनिया ने भारतीय युवाओं का जोश देखा है। किस तरह उन्होंने विदेशी सत्ता की ताकत को चकनाचूर कर स्वतंत्रता हासिल की है। युवाओं ने अपनी निडरता और बहादुरी से अपने लक्ष्य को हासिल के कर दिखाया है। 

मोदी जी आगे कहते हैं कि आज के युवाओं के सामने भी विकसित भारत का एक लक्ष्य है। इस दशक में हमें अगले 25 सालों के विकास की नींव रखनी होगी। भारत को सभी क्षेत्रों में अपने आप को आगे बढ़ना होगा।  

नरेंद्र मोदी ने इसी साल लाल किले की प्राचीर से देश के एक लाख युवाओं ऐसे युवाओं को राजनीति में लाने की घोषणा की थी, जिनके परिवार का कोई भी सदस्य पहले राजनीति में सक्रिय नहीं है। ऐसा करने से राजनीति में नवीन पीढ़ी का उद्धव होगा और राजनीति को एक नया स्वरूप मिलेगा। 

12 जनवरी 2025 को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के युवाओं से मोदी जी सीधे संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में विकसित भारत वीजन और उसके रोड मैप पर चर्चा की जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment